Hindi Newsएनसीआर NewsNoida Parx Laureate Society viral video retired ias officer slaps woman over dog dispute
Noida: लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, पूर्व आईएएस अफसर और महिला में मारपीट; वीडियो वायरल

Noida: लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुआ विवाद, पूर्व आईएएस अफसर और महिला में मारपीट; वीडियो वायरल

संक्षेप: नोएडा की पार्क्स लॉरेट सोसाइटी में लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर हुए विवाद में एक रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी ने एक महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Tue, 31 Oct 2023 09:37 AMPraveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान,
share Share
Follow Us on

नोएडा सेक्टर-108 स्थित पार्क्स लॉरेट सोसाइटी (Parx Laureate Society) में कथित तौर पर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने के विवाद में एक रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी ने महिला को थप्पड़ मार दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, एक अन्य वीडिया में महिला का पति भी पूर्व अधिकारी से मारपीट करता दिख रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी के अनुसार, 49 सेकेंड के एक वायरल वीडियो में कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की बात पर एक महिला और रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी लिफ्ट के अंदर ही आपस में एक दूसरे से बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो में एक लड़की भी कुत्ते को ले जाती दिख रही है। कथित तौर पर अधिकारी जब उसका वीडियो बनाने के लिए अपना मोबाइल फोन निकालता हैं तो महिला उस अधिकारी का मोबाइल फोन छीनकर लिफ्ट से बाहर फेंक देती है। इसके बाद वह अधिकारी भी महिला को थप्पड़ मार देता है। इतना ही नहीं, लिफ्ट के बाहर निकलने पर भी महिला और अधिकारी के बीच हाथापाई होती दिख रही है। 

वहीं, एक अन्य वीडियो में महिला का पति भी अधिकारी के साथ मारपीट करते हुए दिख रहा है। महिला और उसका पति भी पूर्व अधिकारी को पीटते दिख रहे हैं। इस बीच सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने मौके पर आकर अधिकारी को बचाया। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि डॉग को लिफ्ट में ले जाने को लेके विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से बात की जा रही है। प्रथम जानकारी में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

गौरतलब है कि, दिल्ली-एनसीआर के शहरों की हाउसिंग सोसाइटियों की लिफ्टों में पालतू जानवरों को ले जाने को लेकर इस तरह की झड़पें अब आम बात हो गई हैं। अब समय आ गया है कि किसी भी बड़ी घटना से बचने के लिए इसके लिए कड़े नियम बनाए जाएं और उन्हें सख्ती से लागू किया जाए।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।