दिल्ली के बाद नोएडा के स्कूलों का बदला टाइम, नर्सरी से आठवीं की क्लास इस समय होगी शुरू
प्रचंड ठंड को देखते हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा के स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि अब नर्सरी से आठवीं क्लास तक का स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड से बच्चे से लेकर बड़ों तक की हालत पस्त है। सुबह घना कोहरा और दिन में शीतलहर से सभी परेशान हैं। प्रचंड सर्दी का असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली के बाद नोएडा में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की क्लास 18 जनवरी से सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी।
गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने कहा कि यह समय जिला प्रशासन के अगले आदेश तक जारी रहेगा। पंवार ने कहा, 'घने कोहरे और प्रचंड ठंड को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करते हुए नर्सरी से 8वीं तक के सभी स्कूलों में कक्षाएं 18 जनवरी से अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से शुरू की जाएंगी।'
अधिकारी ने आदेश को सख्ती से लागू करने को कहा है। इससे पहले भीषण ठंड के मद्देनजर नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक के लिए निलंबित (सस्पेंड) कर दी गईं थी। वहीं डिस्ट्रिक्ट इंसपेक्टर ऑफ स्कूल धर्मवीर सिंह द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, पिछले हफ्ते से नौंवी से लेकर 12वीं तक की क्लास का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया था। यह समय 20 जनवरी तक जारी रहेगा। बता दें कि ठंड के बावजूद नौंवी से 12 तक कक्षाएं जारी हैं।
दिल्ली में बदला गया था टाइम
दिल्ली में सोमवार 15 जनवरी से स्कूल खुल गए हैं। ठंड से बच्चों को राहत देने के लिए टाइम बदल दिया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सभी क्लास फिजिकल मोड में चलेंगी लेकिन टाइमिंग बदल गया है। कोई भी स्कूल सुबह नौ बजे से पहले शुरू नहीं होगा। वहीं शाम पांच बजे के बाद कोई क्लास नहीं चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।