Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida-Greater Noida electricity crisis will be resolved vidyut nigam has made 400 transformers new plan for entire gautambuddha nagar

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए बिजली विभाग लाया 400 ट्रांसफार्मर वाला नया प्लान, पूरे जिले से दूर होगा संकट

नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए 400 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत निगम ने सर्वे कर मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Praveen Sharma नोएडा। हिन्दुस्तान, Sun, 4 Aug 2024 05:38 AM
share Share

नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए 16 केवीए के नए 400 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत निगम ने सर्वे कर मेरठ मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रस्ताव भेजने के बाद स्वीकृति मिलते ही नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

जिले में विद्युत निगम के साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए विद्युत निगम नए सिरे से तैयारी कर रहा है। अभी देखने में आया था कि किसी एक लाइन या ट्रांसफार्मर में दिक्कत आने के बाद पूरे ब्लॉक और कॉलोनी की सप्लाई बाधित हो रही थी। ऐसे में काफी संख्या में उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ता था।

इसी तरह औद्योगिक सेक्टरों में भी लाइन और ट्रांसफार्मर में दिक्कतें आने पर काफी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की आपूर्ति बाधित हो जाती थी। ऐसे में विद्युत निगम को उपभोक्ताओं की काफी नाराजगी झेलनी पड़ती थी। इस तरह की तमाम परेशानियों को देखते हुए विद्युत निगम ने काफी संख्या में 16 केवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही समय अवधि पूरी कर चुके 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों को भी हटाया जाएगा।

निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी

विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार इस बार की गर्मियों में सबसे ज्यादा 16 केवीए के ट्रांसफार्मरों में दिक्कतें आईं। इन ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने में विद्युत निगम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इन गर्मियों में 16 केवीए के 31 जुलाई तक 65 से अधिक ट्रांसफार्मर फूंक चुके हैं। जिले में अभी 16 केवीए के करीब 800 ट्रांसफार्मर लगे हैं। 400 सौ नए ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने कहा, ''इस बार की गर्मियों में सबसे ज्यादा 16 केवीए के ट्रांसफार्मर फुंके हैं, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। अब 16 केवीए के चार सौ नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मेरठ मुख्यायल को भेजा जाएगा।''

नोएडा सेक्टर-47 में ओपन बिजली लाइनें होंगी अंडरग्राउंड 

सेक्टर-47 के लोगों को लोकल फॉल्ट और ट्रिपिंग की वजह से बिजली जाने की समस्या से निजात मिलेगी। सेक्टर में 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिजली की सभी ओपन लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। 13 अगस्त को टेंडर खुलेगा। फिर एजेंसी का चयन होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। करीब 20 वर्ष पहले स्थापित हुए सेक्टर-47 में चार ब्लॉक है। इन चारों ब्लॉक में 11 सौ से अधिक मकान बने हैं। सेक्टर में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए 33 केवी का बिजली उपकेंद्र बन है। यहां बिजली की लाइनों के बीच पेड़ों की शाखाएं आने अथवा तेज हवा या आंधी के आने पर लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे सेक्टर की आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो रही है। कई बार लोगों को आठ से 10 घंटे तक भी कटौती झेलनी पड़ी है।

आरडब्ल्यूए के महासचिव अनूप राय ने बताया कि बिजली की लाइनों की बीच आ रही पेड़ों की शाखाओं की छंटाई की जाए तो सेक्टर की हरियाली काफी हद तक प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर में प्राधिकरण के आपके द्वार कार्यक्रम में सीईओ के सामने बिजली ढांचे का मुददा उठाया गया और ओपन बिजली लाइनों को भूमिगत करने की मांग की गई। सीईओ ने आरडब्ल्यूए की मांग पर स्वीकृति देते हुए प्रक्रिया आगे बढ़ाई। अब 28 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से सेक्टर की सभी ओपन लाइन भूमिगत होगी। इसके लिए प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिया है। 13 अगस्त को टेंडर खोला जाएगा। इसके बाद एजेंसी का चयन किया जाएगा। एजेंसी का चयन होते ही सेक्टर में भूमिगत लाइन बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें