Noida Crime : ई-कॉर्मस कंपनियों के नाम लिखे लिफाफे में ड्रग्स, IT प्रोफेशनल्स ग्राहक; नोएडा में गजब का खेल
Noida Crime : पुलिस अफसर ने बताया कि यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर भी गैंग के सदस्य आसानी से यह ड्रग्स डिलीवरी करते थे और लोग यह सोचते थे कि लिफाफे के अंदर कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है।

Noida Crime : नामी-गिरामी ई-कॉमर्स कंपनियों के नाम का लिफाफा और अंदर ड्रग्स। इस ड्रग्स के ग्राहक आईटी प्रोफेशनल्स से लेकर युवा छात्र तक हैं। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो ई-कॉमर्स कंपनियों के लिफाफे का इस्तेमाल ड्रग्स की सप्लाई के लिए किया करते थे। पुलिस ने इसके साथ ही 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि ड्रग्स की तस्करी करने वालों ग्राहको आईटी प्रोफेशनल्स, सर्विस सेक्टर वर्क्स और युवा कॉलेज छात्र हैं। एडिशनल डीसीपी (ग्रेटर नोएडा), अशोक कुमार ने कहा कि यह गैंग इन लिफाफों में Cannabis के छोटे पैकेट रखकर सप्लाई करता था।
पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया, 'वो WhatsApp पर अपने ग्राहकों को फोन करते थे और फिर उनका लोकेशन हासिल करते थे। इसके बाद किसी ई-कॉमर्स कंपनी के लिफाफे में वो ड्रग्स डालकर उन्हें सप्लाई करते थे। वो पुलिस से बचने के लिए इस तरह के लिफाफे का इस्तेमाल करते थे। यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर भी वो आसानी से यह सामान डिलीवरी करते थे और लोग यह सोचते थे कि लिफाफे के अंदर कुछ भी गैर-कानूनी नहीं है।'
पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस गैंग के सदस्यों के पास से 20.39 किलोग्राम Cannabis और 400 ग्राम हशीश बरामद किया है। दोनों की काले बाजार में कीमत करीब 25-30 लाख रुपया है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान गैंग के लीडर बिंटू सिंह उर्फ कालू, उसका भाई चिंटू, जय प्रकाश और वर्षा के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, जयप्रकाश और वर्षा स्थानीय इलाकों में सामान की डिलीवरी करते थे। एडिशनल डीसीपी ने कहा कि इस गैंग के सदस्य उच्च गुणवत्ता वाले ड्रग्स शिलॉन्ग से लाते थे और ग्रेटर नोएढा में 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के पैकेट में यह ड्रग्स बेच रहे थे।
शिलॉन्ग से यह लोग 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम Cannabis की खरीदारी करते थे। वो यहां इसे 1.25 लाख से 1.50 लाख तक की कीमत में बेचते थे। उन्होंने कहा कि SWAT टीम औऱ बीट 2 पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने इन सभी को निवाडा राउंडअबाउट से गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि इनके पास से 148 ऐसे लिफाफे जब्त किए गए हैं जिनपर कंपनी के नाम लिखे हैं। इनके पास से तीन पॉलीथिन बैग और वजन मापने की एक इलेक्ट्रॉनिक स्केल के अलावा चार मोबाइल फोन भी मिले हैं। इनके पास से एक sedan और एक मोटरसाइकिल भी मिला है। यह वाहन इस गैंग का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act के तहत केस दर्ज किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
