फंड की कोई कमी नहीं, मुफ्त WiFi सुविधा फिर से होगी शुरू; दिल्ली सरकार ने क्या कहा
Free WiFi Service In Delhi : मुफ्त वाईफाई सुविधा को विशेषकर दिल्ली में 70 विधानसभाओं के उन इलाकों में लॉन्च किया गया था जहां ज्यादा लोग आते हैं और अहम सरकारी इमारते हैं। दिल्ली की मंत्री ने जानकारी दी

अब दिल्लीवासी जल्द ही मुफ्त वाईफाई की सुविधा का फिर से लभा उठा सकते हैं। पिछले साल दिसंबर के महीने में फंड की कमी की वजह से दिल्ली सरकार इस मुफ्त सेवा को चालू नहीं कर सकी थी। अब दिल्ली सरकार एक बार फिर नागरिकों को फ्री वाईफाई देने की योजन पर काम कर रही है। इस स्कीम को री-डिजाइन किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की PWD मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा कि मुफ्त वाईफाई सुविधा के लिए अब फंड की कोई कमी नहीं है। साल 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने मुफ्त WiFi सुविधा देने की बात कही थी। यह आम आदमी पार्टी के 70 वादों में से एक था। यह करीब 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है। सरकार अपने वादे को लेकर आगे बढ़ी लेकिन इस सुविधा को पिछले साल दिसंबर में इसलिए खत्म करना पड़ा क्योंकि सेवा प्रदाता का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने सरकार को कॉन्ट्रैक्ट को फिर से रिन्यू करने के लिए प्रोपोजल भेजा था। लेकिन इसे अप्रूव नहीं किया गया था।
इसके बाद एजेंसी ने सेवा प्रदाता को 16 दिसंबर से अपनी सेवा वापस लेने के लिए कहा था और यह भी कहा था कि फंड की कमी की वजह से सेवा को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग द्वारा इंटरनेट फैसिलिटी की जरूरतों को लेकर किये गये मूल्यांकन के बाद दिल्ली सरकार ने साल 2019 में इस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था। PWD ने 11,000 से ज्यादा WiFi हॉटस्पॉट पूरे शहर में लॉन्च किए थे। इस सुविधा को विशेषकर 70 विधानसभाओं के उन इलाकों में लॉन्च किया गया था जहां ज्यादा लोग आते-जाते हैं और अहम सरकारी इमारते हैं।
वाईफाई हॉटस्पॉट के अंतर्गत 100 पार्क, मार्केट और अहम सरकारी इमारतों तथा 4,000 बस स्टॉप को कवर किया गया था। इस सुविधा को इस तरह चालू किया गया था ताकि सभी यूजरों की पहचान मोबाइल नंबरों के जरिए हो। यूजर को 15 जीबी डेटा हर महीने मुफ्त मिल रहा था। इसकी स्पीड 200mbps थी। प्रत्येक हॉटस्पॉट के 50 मीटर के दायरे में पड़ने वाले यूजर मुफ्त इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते थे। प्रत्येक हॉटस्पॉट इलाके में 150-200 लोग इस सुविधा का फायदा उठा सकते थे।
साल 2022 के बजट में दिल्ली सरकार ने बताया था कि करीब 6.6 लाख लोगों ने मुफ्त वाईफाई सुविधा का लाभ उठाया था। बताया जा रहा है कि करीब 21 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन यूजर्स ने इस सेवा के जरिए मुफ्त वाईफाई सुविधा ली। The Times Of India ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि PWD ने हाल ही में इस स्कीम को शुरू करने के लिए फिर से काम चालू किया है। दिल्ली सरकार की मंत्री की तरफ से इस प्रोजेक्ट को चालू करने को लेकर मिले आदेश के बाद इसपर काम शुरू हुआ है। अभी यह शुरुआती और प्लानिंग के चरण में है।
