Hindi Newsएनसीआर न्यूज़no entry of cars on delhi meerut expressway traffic advisory for delhi ncr for kanwar yatra

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कारों की नो एंट्री, कांवड़ यात्रा के चलते NCR की ट्रैफिक में क्या-क्या बदलाव

Delhi- NCR traffic advisory: कालिंदी कुंज में सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन के पास बैरियर लगाया गया है। इससे यातायात को दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली दो दाहिनी लेन पर मोड़ दिया गया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कारों की नो एंट्री, कांवड़ यात्रा के चलते NCR की ट्रैफिक में क्या-क्या बदलाव
Devesh Mishra हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 03:05 AM
हमें फॉलो करें

कांवड़ यात्रा के तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली- एनसीआर के यातायात मार्गों में बदलाव किया गया है। दरअसल, हरिद्वार से लौटने वाले तीर्थयात्री मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद से होकर गुजरते हैं, इसके चलते इन मार्गों पर ट्रैफिक की समस्या देखने को मिलती है। इसे देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ओखला बैराज और ओखला बर्ड सैंक्चुअरी के बीच चार लेन में से दो लेन पर यातायात को बैन कर दिया है। यह बैन 28 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए है। नीचे डिटेल में देखिए पूरे दिल्ली- एनसीआर के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी...

- ओखला बैराज और ओखला बर्ड सैंक्चुअरी के बीच चार लेन में से दो लेन 4 अगस्त तक बैन रहेगा। 

- कालिंदी कुंज में सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन के पास बैरियर लगाया गया है। इससे यातायात को दिल्ली से नोएडा की ओर जाने वाली दो दाहिनी लेन पर मोड़ दिया गया है।

- ओखला बैराज के पास अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ऐसा भीड़भाड़ रोकने के लिए किया गया है।

- उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारी वाहनों के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे बंद करने की घोषणा की है। 5 अगस्त को रात 8 बजे तक वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं 29 जुलाई से इस मार्ग पर प्राइवेट कारों सहित सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

बता दें कि मयूर विहार से शनि मंदिर और ओखला बर्ड सैंक्चुअरी से कालिंदी कुंज तक लगभग चार किलोमीटर का तीर्थ मार्ग नोएडा के अधिकार क्षेत्र में आता है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया की कि कम से कम 2,000 कांवड़ियों को ठहराने के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट पर बड़े शिविर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश की अधिक संभावना के कारण बेड और टेबल के साथ वॉटरप्रूफ टेंट उपलब्ध कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कांवड़ियों के लिए दिल्ली में लगे कैंपों में भोजन और चिकित्सा सहायता की भी व्यवस्था है। मेडिकल स्टाफ तीन शिफ्टों में काम करते हुए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं वाले किसी भी व्यक्ति को निकटतम एलएनजेपी अस्पताल तक पहुंचाने के लिए शिविर के बाहर एक एम्बुलेंस तैनात की गई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें