ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRनिजामुद्दीन मरकज : पांच ट्रेनों में सफर कर चुके लोगों का डाटा निकाल रही रेलवे

निजामुद्दीन मरकज : पांच ट्रेनों में सफर कर चुके लोगों का डाटा निकाल रही रेलवे

कोरोना वायरस के डर के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस...

निजामुद्दीन मरकज : पांच ट्रेनों में सफर कर चुके लोगों का डाटा निकाल रही रेलवे
एजेंसी,नई दिल्लीWed, 01 Apr 2020 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के डर के बीच दिल्ली के निजामुद्दीन में स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, तब्लीगी जमात के कार्यक्रम के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। वहीं, मरकज में शामिल लोगों की तलाश में देश भर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पांच ट्रेन पर नजर :
रेलवे दिल्ली में पांच ट्रेनों में तब्लीगी जमात में भाग लेने वाले लोगों के साथ सफर शुरू करने वाले हजारों यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रहा है। ये सभी ट्रेनें 13 से 19 मार्च के बीच दिल्ली से रवाना हुईं थीं। इनमें आंध्र प्रदेश को जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, चेन्नई तक जाने वाली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, चेन्नई को ही जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस और एपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। हालांकि रेलवे के पास जमातियों के संपर्क में आए लोगों की वास्तविक संख्या नहीं हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक ट्रेन में लगभग 1000-1200 यात्री और रेलवे कर्मचारी होते हैं, जिन सभी को खतरा हो सकता है।

मरकज में शामहल 180 लोगों में मिला कोरोना पॉजिटिव :

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि हैरान करने वाली बात यह है कि मरकज से गए गए लोगों में से अब तक 180 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें तमिलनाडु में 77, आंध्र प्रदेश 43, दिल्ली में 24, तेलंगाना में 21,अंडमान-निकोबार में 9, असम में 5 और कश्मीर में एक कोरोना संक्रमित  शामिल है। आशंका जताई जा रही है कि ये मामले और बढ़ सकते हैं। 

तब्लीगी जमात मरकज के प्रमुख का विवादित वीडियो वॉयरल
तब्लीगी जमात के मुखिया मोहम्मद साद का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के आदेश को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक साजिश बता रहे हैं। वायरल ऑडियो में साद लोगों से मस्जिद में एकत्र रहने के लिए भी कह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें