Hindi Newsएनसीआर न्यूज़need water otherwise we will die delhi people facing accute water crisis watch photos

तस्वीरें! पानी चाहिए वरना मर जाएंगे, दिल्ली में अजीब बेबसी; कोई टैंकर पर चढ़ा तो कोई कतार में खड़ा

Water Crisis : चाणक्यपुरी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों में शामिल दीपक श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें पानी चाहिए, वरना हम मर जाएंगे। छह-सात वाटर टैंकर आते थे लेकिन अब सिर्फ एक टैंकर आ रहा है।

तस्वीरें! पानी चाहिए वरना मर जाएंगे, दिल्ली में अजीब बेबसी; कोई टैंकर पर चढ़ा तो कोई कतार में खड़ा
Nishant Nandan पीटीआई, नई दिल्लीThu, 30 May 2024 03:36 PM
हमें फॉलो करें

भीषण गर्मी का सामना कर रही दिल्ली में पानी की भारी किल्लत हो गई है। दिल्ली के कई इलाके में लोगों को खाली बाल्टियां लेकर वाटर टैंकर के पास खड़े देखा जा सकता है। यहां तक कि कुछ लोग टैंकर से पहले पानी हासिल करने के लिए कतार भी तोड़ रहे हैं। इन सब के बीच दिल्ली सरकार ने कार धोने के लिए पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा निर्माण स्थल पर भी इस तरह पानी के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके के संजय कैंप में लोग फूटपाथ पर टैंकर से पानी लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए। 


 

हालत यह है कि जैसे ही NDMC के टैंकर पहुंच रहे हैं। लोग पाइप लेकर टैंकर की तरफ जा रहे हैं और कुछ लोग टैंकर के ऊपर भी चढ़ जा रहे हैं ताकि बाल्टियों में पानी भरा जा सके। चाणक्यपुरी के विेवेकानंद कॉलोनी में बच्चे, युवा और महिलाएं पानी के टैंकरों के ऊपर चढ़े नजर आए। चाणक्यपुरी में पानी की किल्लत से परेशान लोगों में शामिल दीपक श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें पानी चाहिए, वरना हम मर जाएंगे। छह-सात वाटर टैंकर आते थे लेकिन अब सिर्फ एक टैंकर आ रहा है। जिसकी वजह से यह किल्लत और बढ़ गई है।'

इसी इलाके में रहने वाली जानकी ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दल सिर्फ चुनावी राजनीति में व्यवस्त हैं और उनको आम लोगों की कोई चिंता नहीं है। जानकी ने कहा, 'राजनीतिक पार्टियां वोट के लिए आती है। मैं यहां पिछले 30 साल से हूं और सिर्फ टैंकर ही देखे हैं। हमे आने वाली सरकार से विकास चाहिए।' बता दें कि चाणक्यपुरी नई दिल्ली विधानसभा के अंतर्गत आता है। यहां का प्रतिनिधित्व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करते हैं। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगया है कि वो सिर्फ पंजाब के चुनाव को लेकर प्रचार में व्यस्त हैं उन्हें पानी की कमी से जूझ रहे लोगों की कोई चिंता नहीं है। 
 

विवेक विहार में रहने वाले 66 साल के मोहम्मद सुहैब ने कहा, 'दिन भर में नल में से सिर्फ एक बार सुबह में पानी आता है। हम घंटों इंतजार करते हैं। अपनी नींद खराब करते हैं लेकिन फिर भी हमारी जरूरतें पूरी नहीं होती हैं।' उन्होंने कहा कि सप्लाई बेहद कम होने की वजह से हमें पीने का पानी खरीदना पड़ता है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें कुछ लोग वाटर टैंक के पीछे दौड़ते नजर आए हैं। एक्स पर 'my_pen4u' नाम से एक यूजर ने वीडियो शेयर किया जिसमें लोग टैंकर पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। 

नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले राहुल कुमार ने कहा कि वो हर साल पानी की किल्लत झेलते हैं। पानी के लिए लोगों को एक-दूसरे से लड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'हर कोई पानी नहीं खरीद सकता है। हमें पूरा दिन पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है और फिर पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इस गर्मी में यह बहुत मुश्किल है लेकिन यह इंसान की आधारभूत जरुरत है।'

सरकार ने उठाए कदम

पानी की किल्लत को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कुछ अहम कदम भी उठाए हैं। दिल्ली सरकार ने पीने योग्य पानी से कार धोने पर प्रतिबंध लगा दिया है। Delhi Pollution Control Committee की टीमें कार सर्विस सेंटर का दौरा करेंगी और अगर कोई भी इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता पाया गया तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हम इमरजेंसी हालात का सामना कर रहे हैं। ऐसी स्थिति इसलिए है क्योंकि हीटवेव है और हरियाणा, दिल्ली के हक का पानी हमें नहीं दे रहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें