गुरुग्राम के नाइट क्लब में छापा, ड्रग्स पार्टी के शक में पुलिस ने 288 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच को भेजे
गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-तीन स्थित डे-नाइट कासा डेंजा क्लब (Casa Danza Club) में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया। इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई गई है।

इस खबर को सुनें
गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-तीन स्थित डे-नाइट कासा डेंजा क्लब (Casa Danza Club) में शुक्रवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया। इसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई गई है। पुलिस ने इस दौरान क्लब में पार्टी करने आए 288 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
पुलिस ने इस मामले में शनिवार को एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत क्लब के तीन मालिकों और तीन मैनेजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। एसीपी उद्योग विहार मनोज कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि क्लब में पार्टी करने आने वाले लोगों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ दिए जाते हैं। उनके साथ एसीपी अपराध प्रीतपाल सांगवान, एसीपी (पूर्व) कविता सहित 80 से ज्यादा पुलिसकर्मी शुक्रवार देर रात दो बजे क्लब पहुंचे और जांच शुरू की। इस दौरान पार्टी करने आए युवक और युवतियों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस की कार्रवाई सुबह 11 बजे तक चलती रही। इसके बाद सभी को जाने दिया गया।
कई शहरों से आए थे
क्लब में पार्टी करने आए युवक और युवतियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। इनमें से ज्यादातर दिल्ली, नोएड़ा, फरीदाबाद समेत अन्य शहरों से पहुंचे थे। क्लब में पहली मंजिल पर लाइव म्यूजिक शो होता है, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर डीजे चलाया जाता है।
रिपोर्ट आने पर पूछताछ
छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी। इस दौरान पुलिस ने नाम, पते, उम्र और मोबाइल नंबर की सूची तैयार की। रक्त नमूने लेने के बाद जांच के लिए उन्हें लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पूछताछ की जाएगी।