दिल्ली में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के 1,192 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1.42 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं संक्रमण से 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 4,082 हो गई।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1,192 नए मरीज मिले हैं वहीं, 23 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 1,42,723 हो गई है। आज दिल्ली में 1108 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में फिलहाल 10,409 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 1,28,232 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 4082 हो गई है।
5,612 RTPCR/CBNAAT/TrueNat tests and 17,773 rapid antigen tests conducted today. A total of 11,43,703 test conducted so far: Delhi Health Department https://t.co/qNnKpLlNau
— ANI (@ANI) August 7, 2020
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में 5,612 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 17,773 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 11,43,703 जांचें हुई हैं।
देश में कोरोना रिकवरी दर 68 प्रतिशत के करीब
वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में 49,769 कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 67.98 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में छह अगस्त को कुल 49,769 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 67.98 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक पूरे देश में 13,78,105 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण के रिकॉर्ड 62,538 नए मामले सामने आए, लेकिन इसी अवधि में 49,769 संक्रमित रोगमुक्त हुए और 886 मरीजों की मौत भी हुई जिससे देश में कोरोना के सक्रिय मामले में मात्र 11,883 की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा बढ़कर 6,07,384 हो गया। संक्रमणमुक्त मरीजों तथा संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या का फासला बढ़कर अब 7.7 लाख से अधिक हो गया है।
छह अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 10,854 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 8,516, तमिलनाडु में 6,272, कनार्टक में 5,602, उत्तर प्रदेश में 2,844, पश्चिम बंगाल में 2,061, असम में 1,332, राजस्थान में 1,282, ओडिशा में 1,150, तेलंगाना में 1,136, बिहार में 1,123, दिल्ली में 1,008, गुजरात में 91, झारखंड में 891, मध्य प्रदेश में 838, केरल में 800, हरियाणा में 734, मध्यप्रदेश में 680 और जम्मू कश्मीर में 464 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।
मंत्रालय का कहना है कि कोरोना मरीजों की रिकवरी दर में तेजी और मृत्यु दर में कमी की उपलब्धि के साथ भारत कोविड-19 के प्रबंधन के पथ पर अग्रसर है।