Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Murder case against relative man married woman death in in Faridabad OYO Hotel

मायके आई युवती को रिश्तेदार ने OYO होटल में मिलने बुलाया, फिर... पुलिस ने दर्ज किया मर्डर केस

फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित एक ओयो होटल (OYO Hotel) में सोमवार रात हुई 24 वर्षीय विवाहित युवती की मौत के मामले में सूरजकुंड थाना की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मायके आई युवती को रिश्तेदार ने OYO होटल में मिलने बुलाया, फिर... पुलिस ने दर्ज किया मर्डर केस
Praveen Sharma फरीदाबाद। हिन्दुस्तान, Wed, 27 Dec 2023 09:26 AM
हमें फॉलो करें

फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित एक ओयो होटल में सोमवार रात हुई 24 वर्षीय विवाहित युवती की मौत के मामले में सूरजकुंड थाना की पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में उनके एक रिश्तेदार को आरोपी बनाया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मृतका के भाई ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के शाहपुर गांव के रहने वाले हैं। वह किराये के एक मकान में परिवार समेत मेवला महराजपुर में रहते हैं। वह छह बहन-भाई हैं। सबसे छोटी बहन पूनम की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी। कुछ समय पहले पूनम ससुराल से उनके पास आई थी।

सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पूनम को संजीव ने फोन कर मिलने के लिए ग्रीनफील्ड कॉलोनी के एक ओयो होटल में बुलाया था। संजीव उनका दूर का रिश्तेदार है। उसी दिन शाम के समय संजीव ने उसे मोबाइल फोन पर जानकारी दी कि पूनम ने होटल में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

होटल में युवती की शव मिलने से मच गई थी सनसनी

बता दें कि, रविवार रात को ओयो होटल में सोमवार रात 24 वर्षीय एक युवती का शव मिलने से आसपास रह रहे लोगों में सनसनी फैल गई थी। होटल प्रबंधक ने इसकी जानकारी डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि युवती मेवला महाराजपुर में अपने परिवार संग रहती थी। वह किसी के साथ होटल में आई थी। रविवार रात करीब आठ बजे पुलिस को होटल प्रबंधन की ओर से सूचना आई कि कमरे में एक युवती का शव पड़ा है। युवती बेड पर मृत पड़ी थी और पंखे से चुन्नी लटकी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें