Hindi Newsएनसीआर न्यूज़multinational company manager commits suicide in noida

नोएडा : MNC के मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, जनवरी में हुई थी शादी  

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनी के एक मैनेजर ने गुरुवार तड़के अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद...

नोएडा : MNC के मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, जनवरी में हुई थी शादी  
Praveen Sharma नोएडा | एजेंसी, Thu, 29 Aug 2019 08:23 AM
हमें फॉलो करें

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले बहुराष्ट्रीय कंपनी के एक मैनेजर ने गुरुवार तड़के अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि सेक्टर 41 में किराए पर रहने वाले शशांक सिंह ने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

थाना प्रभारी ने बताया कि सिंह एमबीए की पढ़ाई करने के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक के पद पर नौकरी कर रहा था। उसकी हाल ही में जनवरी माह में शादी हुई थी।  उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी चार्टर्ड अकाउंटेंट है और पति से अलग मुंबई में रह रही है। दोनों पति-पत्नी में विवाद चल रहा है।

मलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि बीती रात मृतक और उसकी पत्नी के बीच फोन पर काफी देर तक विवाद हुआ। आज तड़के शशांक सिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें