Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Most wanted Hizbul Mujahideen terrorist arrested in Delhi by special cell before republic day

गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल का कमांडर जावेद मट्टू दिल्ली से अरेस्ट, सिर पर 10 लाख का था इनाम

बताय जा रहा है कि कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद वो अंडरग्राउंड हो गया था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस वांछित आतंकवादी जावेद अहमद मट्टू को धर दोबाचा है।

गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल का कमांडर जावेद मट्टू दिल्ली से अरेस्ट, सिर पर 10 लाख का था इनाम
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 03:26 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में मोस्ट वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच एजेंसियों के साथ कार्रवाई करते हुए इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया गया है कि इसने जम्मू और कश्मीर में कई बड़ी आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले हिजबुल के आतंकी के गिरफ्तार होने को बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। स्पेशल सेल ने हिजबुल के आतंकवादी को निजामुद्दीन फ्लाईओवर के पास से पकड़ा है।

हिजबुल के इस आतंकी के बारे में बताया जा रहा है कि इसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी आतंकवादी का नाम जावेद मट्टो है। NIA को भी इस मोस्ट वांटेड अपराधी की तलाश थी। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जावेद अहमद मट्टू सोपोर का रहने वाला है। कहा जा रहा है कि वो हिजबुल का कमांडर है। दावा किया जा रहा है कि जावेद अहमद मट्टू पाकिस्तान भी जा चुका है।

A++ श्रेणी का आतंकी है जावेद अहमद

स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस, दिल्ली, एचजीएस धालीवाल ने कहा, 'दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों के कोऑर्डिनेशन से A++ श्रेणी के आतंकवादी जावेद मट्टो को पकड़ा गया है। उसके सिर पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। उसके पास से पिस्टल, मैग्जीन और चुराई गई गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आगे ऐक्शन लिया जाएगा। वो J&K में 5 ग्रेनेड हमले में शामिल था। इसके अलावा वो अलग-अलग घटनाओं में जिनमें 5 पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी उसमें भी शामिल था। इन घटनाओं में दर्जनों पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे।'

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क 

जनवरी के महीने में ही अयोध्या में राम मंदिर में बड़ा कार्यक्रम होना है। 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य वीआईपी भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर  भी बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा। लेकिन उससे पहले राजधानी दिल्ली में प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी के गिरफ्तार होने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद और भी सतर्क हो गई हैं।

फिलहाल पुलिस हिजबुल के इस आतंकवादी से पूछताछ करने में जुटी हुई है। बताय जा रहा है कि कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के बाद वो अंडरग्राउंड हो गया था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस वांछित आतंकवादी को धर दोबाचा है। बताया जा रहा है कि वो साल 2010 से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय था।

मट्टू के भाई ने लहराया था तिरंगा

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों के टॉप 10 की लिस्ट में आतंकी जावेद अहमद मट्टू भी शामिल था। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के दिन एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि जावेद अहमद मट्टू का भाई रईस मट्टो सोपोर में तिरंगा लहरा रहा था। उसने खुद को अपने भाई जावेद मट्टू से अलग कर लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें