ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4000 से अधिक नए मामले, अब तक 4715 की मौत

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4000 से अधिक नए मामले, अब तक 4715 की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते चार दिन से लगातार 4000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। सबसे पहले 09 सिंतब को 4039 नए मामले आए थे। उसके बाद 10 व...

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 4000 से अधिक नए मामले, अब तक 4715 की मौत
हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 12 Sep 2020 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आई तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते चार दिन से लगातार 4000 से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। सबसे पहले 09 सिंतब को 4039 नए मामले आए थे। उसके बाद 10 व 11 सितंबर को 4308 और 4266 नए केस की पुष्टि हुई थी। शनिवार यानी 12 सिंतबर को दिल्ली में कुल 4321 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी में बीते 24 घंटे में 4321 नए मालमे सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या अब 2 लाख 14 हजार 069 हो गई है। वहीं इस महामारी के कारण आज 28 लोगों की जान गई है। इस तरह कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या अब 4715 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 28 हजार 59 सक्रिय मामले हैं। इनमें से आधे से अधिक यानी 15 हजार 371 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि बाकी के लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दिल्ली में आज कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3141 रही। अभी तक कुल 1 लाख 81 हजार 295 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, आज 60 हजार 76 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है। इसमें से 9182 नमूनों की जांच आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट के जरिए की गई जबकि 50 हजार 894 सैंपल्स रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से जांचे गए। दिल्ली में कुल 20 लाख 82 हजार 776 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें