दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का बढ़ना जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के दो हजार से अधिक नए केस की पुष्टि हुई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 15 हजार के करीब पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में 22 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को कुल 2024 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 73 हजार 390 हो गई है। बीते 24 घंटे में 1249 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और दिल्ली में अब तक इस महामारी को हराने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 54 हजार 171 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 14 हजार 793 है।
22 deaths and 2,024 fresh #COVID19 positive cases reported in #Delhi today, taking the total number of positive cases to 1,73,390 including 1,54,171 recovered/ discharged/migrated, 14,793 active cases and 4426 deaths: Government of Delhi pic.twitter.com/nAaIc6p5Ik
— ANI (@ANI) August 30, 2020
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 22 मौतों के साथ कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की संख्या दिल्ली में 4426 हो गई है। वहीं शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है। अब यह 800 को पार कर 820 तक जा पहुंची है। होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की संख्या फिलहाल 7527 है।
दिल्ली में आज 6881 नमूनों की जांच आरटीपीसीआर/ट्रूनैट/सीबीनैट के जरिए की गई। वहीं 13 हजार 556 सैंपल्स रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक 15 लाख 69 हजार 096 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है। मामले बढ़ने के बाद सरकार टेस्टिंग संख्या भी बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रही है।