ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRमेरे पति को टारगेट किया गया... सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी क्यों उदास? लोगों को भी चेताया

मेरे पति को टारगेट किया गया... सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी क्यों उदास? लोगों को भी चेताया

Seema Haider News: मिथिलेश भाटी ने कहा, 'मेरे पति को टारगेट किया गया। मेरे पति खेत में पानी लगा रहे थे। उनकी फोटो खींच कर लोगों ने कहा कि लप्पी सी मैडम के लप्पू से हसबैंड।'

मेरे पति को टारगेट किया गया... सचिन को लप्पू कहने वाली भाभी क्यों उदास? लोगों को भी चेताया
Devesh Mishraलाइव हिंदुस्तान,ग्रेटर नोएडाWed, 27 Sep 2023 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

Seema Haider News: सीमा हैदर केस में पाकिस्तान से भागकर आई सीमा के अलावा एक और महिला है जो दिनोंदिन फेमस होती जा रही है। दरअसल, बीते महीने मिथिलेश भाटी नाम की एक महिला, जो खुद को सीमा के आशिक सचिन की पड़ोसन बताती है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। भाटी ने सचिन को लप्पू और झींगुर कह दिया था। डायलॉग पर कई रील, मीम और गाने तक बने। कई टीवी चैनलों ने भाटी का इंटरव्यू भी लिया। वो जमकर सीमा और सचिन पर अटैक करती है। लेकिन एक वीडियो में पहली बार वायरल भाभी उदास दिखी। उसने लोगों को एक चेतावनी भी दी है।

मेरे पति को किया गया टारगेट
मिथिलेश भाटी ने कहा, 'मेरे पति को टारगेट किया गया। मेरे पति खेत में पानी लगा रहे थे। उनकी फोटो खींच कर लोगों ने कहा कि लप्पी सी मैडम के लप्पू से हसबैंड। अरे भाई... कौन शेरवानी और कोट पहन कर खेत में काम करता है?'

लोगों को क्यों चेताया?
वायरल भाभी ने वीडियो में आगे कहा, 'आप लोग क्या वायरल कर रहे हो? सही चीज को देखो, गलत की तरफ मत मुड़ो। न मैं भाग रही और न मेरा पति भाग रहा है।' मिथिलेश भाटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोगों ने कहा कि 'अब जब खुद पर गुजर रही है तब यह ऐसा बोल रही है।' गौरतलब है कि भाटी ने सचिन और सीमा को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि शादीशुदा सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा आ गई। कई जांच एजेंसियां इस केस की तहकीकात कर रही हैं। सीमा ने दया याचिका भी दायर की है। वो भारतीय नागरिकता की मांग कर रही है। उसने मुस्लिम धर्म त्याग कर हिंदू धर्म अपनाने का दावा भी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें