'सरकार मुआवजा देगी, घटना पर कार्रवाई करेगी...' प्रदर्शनकारी छात्रों को MCD का आश्वासन
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 विद्यार्थियों की मौत होने के एक दिन बाद MCD के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बरसाती नालों पर अतिक्रमण के कारण जलभराव हआ था।
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में डूबने से हुई तीन छात्रों की मौत मामले में UPSC अभ्यर्थियों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है। दिनभर से जारी प्रदर्शन के बाद रात होते-होते MCD के अधिकारी उन्हें मनाने के लिए प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार मुआवजा भी देगी और घटना पर कार्रवाई भी करेगी। डीसीपी दिल्ली सेंट्रल हर्ष वर्धन मंडावा ने भी छात्रों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाया।
MCD के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात करते हुए कहा, 'हमने बेसमेंट में बने 8 कोचिंग सेंटरों की पहचान की है और उनमें से 3 को सील कर दिया गया है...सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा...घटना में कार्रवाई की जाएगी। सर्वे किया जा रहा है।' मुआवजे की रकम को लेकर उन्होंने कहा, फिलहाल फौरी राहत के तौर पर 10 लाख रुपए के मुआवजे की मंजूरी मिल चुकी है, और इसके बाद बढ़ी हुई रकम को लेकर फैसला लिया जाएगा।
प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि घटना की जवाबदेही तय की जाए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और मृतकों के परिवारों को न्याय और मुआवजा दिया जाए। उन्होंने मृतकों के परिवार को कम से कम दो करोड़ का मुआवजा देने व हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।