Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Married woman stabbed to death by minor neighbour girl over water dispute in Delhi shahdara

दिल्ली में पानी के लिए बहा दिया खून, किशोरी ने महिला को चाकू से गोदकर मार डाला

गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में पानी की किल्लत होने से खूनी संघर्ष की नौबत आ गई है। शाहदरा इलाके में पहले पानी भरने के विवाद में एक महिला पर पड़ोस की किशोरी ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, Sun, 14 April 2024 01:00 AM
share Share

गर्मी शुरू होते ही दिल्ली में पानी की किल्लत होने से खूनी संघर्ष की नौबत आ गई है। शाहदरा जिले के फर्श बाजार इलाके में शुक्रवार रात पहले पानी भरने के विवाद में एक महिला पर पड़ोसी महिला के परिवार ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान सोनी बुरी तरह घायल हो गई। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक सोनी के पति सतबीर का आरोप है कि पड़ोसी परिवार की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी ने उसकी पत्नी पर चाकू से हमला किया है। पेट में चाकू लगने से उसकी मौत हुई है। वहीं, पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, मामला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

भीकम सिंह कॉलोनी में रह रहे सतबीर ने बताया कि उसके परिवार में पत्नी सोनी, 12 वर्षीय बेटा मन्नू, पांच व तीन वर्षीय दो बेटियां भूमि और चारू हैं। वह रेहड़ी लगाने का काम करता है। मूलरूप से वह यूपी के एटा स्थित कासगंज के रहने वाले हैं। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पड़ोसी रामबरन, उनकी पत्नी रीता और 15 वर्षीय नाबालिग बेटी रहती है। शुक्रवार रात पानी पहले भरने की बात को लेकर सोनी और रीता में बहस हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और कहासुनी हुई।

नाबालिग पर चाकू से हमला करने का आरोप

मृतका के पति का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी पड़ोसी रीता की नाबालिग बेटी ने सोनी पर चाकू से हमला कर दिया। उसने सोनी के हाथ और पेट पर चाकू से तीन से चार वार किए। हमले में सोनी बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सतबीर ने पुलिस को पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना दी। पुलिस टीम ने पीड़िता को घायल हालत में हेडगेवार अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल सोनी को मृत घोषित कर दिया। क्राइम और एफएसएल टीमों ने मौके से सभी जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।

गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या बढ़ी

स्थानीय निवासी शारदा ने बताया कि हर साल इलाके में पानी की किल्लत रहती है। इसके चलते दिल्ली जल बोर्ड की ओर से टैंकर से पानी भेजकर आपूर्ति की जाती है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों के लिए पानी पर्याप्त नहीं है। पास की ही गली में रहने वाले रामशरण ने बताया कि खासकर गर्मी में इलाके में पानी की समस्या काफी बढ़ जाती है। पानी के विवाद के चलते रोज किसी न किसी के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। इसके चलते इलाके के स्थानीय लोगों को भी काफी परेशान का सामना करना पड़ता है। इस समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है।

जन सुविधाएं सीमित : स्थानीय लोगों ने बताया कि लोगों ने किराये के लिए ऊपर-नीचे कई कमरे बना रखे हैं, जबकि इलाके में जन सुविधाएं सीमित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें