Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Manisha Murder Noida : New revelation in Manisha murder case woman killed by brother along with wife and her lover

मनीषा हत्याकांड में नया खुलासा, भाई ने पत्नी और उसके प्रेमी संग मिलकर बहन को मौत के घाट उतारा

20 वर्षीय मनीषा चौहान की हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ। पुलिस जांच के अनुसार, मनीषा की हत्या करने में भाभी और उसके प्रेमी के साथ खुद मनीषा का बड़ा भाई भी शामिल बताया जा रहा है।

मनीषा हत्याकांड में नया खुलासा, भाई ने पत्नी और उसके प्रेमी संग मिलकर बहन को मौत के घाट उतारा
Praveen Sharma बागपत नोएडा। हिन्दुस्तान, Mon, 6 Nov 2023 09:37 AM
हमें फॉलो करें

नोएडा के सदरपुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय मनीषा चौहान की हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ। पुलिस जांच के अनुसार, मनीषा की हत्या करने में भाभी और उसके प्रेमी के साथ खुद मनीषा का बड़ा भाई भी शामिल बताया जा रहा है। 

आरोप है कि भाई ने नोएडा अथॉरिटी से मिले पांच करोड़ रुपये के दो प्लॉट की एनओसी पर साइन न करने पर पत्नी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बहन की हत्या करने की साजिश रची थी। इसके बाद तीनों ने एक नवंबर की रात में मनीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी। रविवार को पुलिस ने भाई और भाभी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया।

बता दें कि बीते 2 नवंबर की सुबह बागपत जिले के सिसाना गांव में सूटकेस के अंदर एक महिला का अधजली अवस्था में शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए थे, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इसके बाद पुलिस ने शव को लावारिस में पंचनामा भरते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया था।

एसपी ने मृतका की शिनाख्त और घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया था। तीन नवंबर की रात में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। उसने वारदात में प्रयोग की गई कार को ट्रेस कर लिया था। इसके बाद मृतका की शिनाख्त नोएडा के सदरपुर गांव की मनीषा के रूप में हो गई थी, साथ ही वारदात की कड़ी परत दर परत खुलती चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें