ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR'सत्येंद्र जैन जैसा होगा मनीष सिसोदिया के साथ', शराब नीति को लेकर BJP का AAP पर हमला

'सत्येंद्र जैन जैसा होगा मनीष सिसोदिया के साथ', शराब नीति को लेकर BJP का AAP पर हमला

इस मामले में मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई है।'उन्होंने कहा, 'जो सत्येंद्र जैन के साथ हुआ है, वही मनीष सिसोदिया के साथ होगा।' कानून से सुरक्षा नहीं मिलेगी।'

'सत्येंद्र जैन जैसा होगा मनीष सिसोदिया के साथ', शराब नीति को लेकर BJP का  AAP पर हमला
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 13 Aug 2022 05:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को फ्रीबीज को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले भी कई बार बीजेपी फ्रीबीज को लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को एक्सपोज कर चुकी है।' साथ ही उन्होंने कहा कि आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में शराब के ठेके बेचे गए हैं। 

इस मामले में मनीष सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई है।'उन्होंने कहा, 'जो सत्येंद्र जैन के साथ हुआ है, वही मनीष सिसोदिया के साथ होगा।' कानून से सुरक्षा नहीं मिलेगी।' गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में हैं, उन्हें ईडी ने 30 जून को गिरफ्तार किया था।  

बीजेपी ने शनिवार को दावा किया कि “रेवड़ी” संस्कृति पर जारी बहस में मोदी सरकार पर हमला कर, आम आदमी पार्टी, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए “अग्रिम जमानत” की मांग कर रही है। सिसोदिया पर  कथित शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। 

पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “रेवड़ी” संस्कृति पर दिए बयान के बाद मुफ्त की योजनाओं पर बहस शुरू हो गई और तभी से इस मुद्दे पर आप और भाजपा के बीच राजनीतिक रस्साकशी जारी है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया इस मुद्दे पर रोज बयान दे रहे हैं और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं ताकि वे अगर उप मुख्यमंत्री के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए तो उन्हें “पीड़ित” दिखाया जा सके। 
    
पात्रा ने कहा, “सिसोदिया के लिए अग्रिम जमानत लेने का प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गलत किया है और उनका भी वही हश्र होगा जो धन शोधन मामले में जेल में बंद सत्येंद्र जैन का हो रहा है। 
    
पात्रा ने कहा कि आप सरकार ने शराब की दुकानें मुफ्त की योजनाओं की तरह बांटी जिसमें 'ब्लैकलिस्टेड' फर्म भी शामिल हैं और केजरीवाल के दोस्तों के लिए 144 करोड़ रुपये माफ कर दिए। भाजपा नेता ने कहा कि “रेवड़ी” की बहस में केजरीवाल और सिसोदिया के दावे झूठ से भरे हैं और उन्हें इनकी समझ भी नहीं है। 
    
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान बहुचर्चित मोहल्ला क्लिनिक किसी के काम नहीं आई। पात्रा ने दावा किया कि इस साल केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए सवा करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें