Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manish sisodia bail plea in supreme court in liquor case

SC में सिसोदिया ने कहा- 17 महीने से बंद हूं, CBI बोली- शराब घोटाले में कंठ तक डूबे आप

कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। मनीष सिसोदिया ने ट्रायल में देरी की दलील देकर जमानत याचिका दायर की।

SC में सिसोदिया ने कहा- 17 महीने से बंद हूं, CBI बोली- शराब घोटाले में कंठ तक डूबे आप
Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 11:11 AM
हमें फॉलो करें

कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को लंबी सुनवाई हुई। सिसोदिया ने ट्रायल में देरी की दलील देकर सुप्रीम कोर्ट से राहत की मांग की तो सीबीआई ने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाना चाहिए। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिसोदिया के खिलाफ सीधे सबूत का दावा करते हुए कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम शराब घोटाले में कंठ तक डूबे हैं। मामले में आगे की सुनवाई अगले सोमवार को ही।

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच के सामने मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए। वहीं, ईडी और सीबीआई की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने दलीलें रखीं। सिंघवी ने राहत की अपील करते हुए सिसोदिया की तरफ से कहा, 'मैं हिरासत में हूं, और 17 महीनों से बंद हूं।'

जस्टिस विश्वनाथन ने कहा, 'पहले के आदेशों में आपके खिलाफ कुछ तथ्य थे, जिन्हें आपने फाइल में हाइलाइट नहीं किए हैं।' सिंघवी ने इस पर माफी मांगते हुए कहा कि वह इसे दुरुस्त कर लेंगे। सिंघवी ने ईडी पर देरी का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रायल शुरू भी नहीं हुआ है। पहले के आदेश में कहा गया था कि ऐसा नहीं होने पर जमानत के लिए याचिका दायर की जा सकती है। जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि आदेश को वैसा ही पढ़ें जैसा है।

बार एंड बेंच के मुताबिक सिंघवी ने कहा, 'अक्टूबर में उन्होंने 25 हजार दस्तावेज जमा किए। 224 गवाह। यह केवल ईडी है। सीबीआई ने 294 गवाहों का हवाला दिया। कुछ ओवरलैप होंगे, कोई दिक्कत नहीं। 5031 पन्ने हैं। कोर्ट ने चौथे आरोपपत्र का संज्ञान नहीं लिया है। मैंने कानूनी अधिकार के तहत आवेदन दायर किए। दिखाइए कि मैंने कैसे देरी की।' जस्टिस गवई ने पूछा कि आप दोनों केसों में जमानत मांग रहे हैं? सिंघवी ने इसका जवाब हां में कहते हुए कहा कि चूंकि दोनों केसों में गिरफ्तार की गई है। सीबीआई केस में भी ट्रायल में देरी का मुद्दा उठाते हुए सिंघवी ने कहा कि सिसोदिया के विदेश भागने का खतरा नहीं है। वह गवाहों या सबूतों को प्रभावित नहीं कर सकते।

कंठ तक घोटाले में डूबे सिसोदिया: CBI
सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि उन्हें पहले ट्रायल कोर्ट जाना चाहिए। सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने (सिसोदिया) यह नहीं बताया है कि क्यों प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा दिया गया। एएसजी एसवी राजू ने कहा, 'वह निर्दोष व्यक्ति नहीं है जिन्हें राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार कर लिया गया, बल्कि घोटाले में कंठ तक डूबे हुए हैं। सबूत उनकी सीधी संलिप्तता दिखाते हैं। वह 18 विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री थे और इन सब चीजों के लिए जिम्मेदार हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें