तिहाड़ जेल से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने CBI-ED के दफ्तर में लगाई हाजिरी, SC की थी शर्त
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट की बेल शर्त के अनुसार तिहाड़ जेल से आने के बाद आज फिर से सीबीआई और ईडी दफ्तर जाकर जांच अधिकारी के सामने पेश हुए।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया जमानत पर तिहाड़ जेल से आने के बाद आज फिर से सीबीआई और ईडी दफ्तर पहुंंचे। उन्होंने दोनों केंद्रीय जांच एजेंसियों के जांच अधिकारियों के सामने पेश होकर अपनी हाजिरी लगाई। अब से उन्हें सप्ताह में दो बार दोंनों जांच एजेंसियों के सामने पेश होना पड़ेगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देते हुए उनके सामने हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच सीबीआई और ईडी दफ्तर में हाजिरी लगाने की शर्त रखी थी। सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ऐसा करने का आदेश दिया था, जिसका उन्होंने पालन किया है।
'आप' नेता ने यह भी कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनके या केजरीवाल के जेल जाने से किसी में कोई हतोत्साहन था, बल्कि गुस्सा और दृढ़ संकल्प था। संकट के इस समय में कोई टूटा नहीं, कोई भटका नहीं, ये बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि 'आप' सरकार एक ऐसी सरकार है, जो संकट के समय में भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे अधिक काम कर रही है। देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है। 'आप' का नेतृत्व अपने सबसे महत्वपूर्ण दौर से गुजरा। अब मैं बाहर आ गया हूं, अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आएंगे, लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण समय में पार्टी के कार्यकर्ताओं , पार्टी के नेताओं, देश की जनता, दिल्ली की जनता ने जबर्दस्त एकता दिखाई है और यही एकता हमारी ताकत है।"
सिसोदिया ने चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भी पूजा-अर्चना
मनीष सिसोदिया ने इससे पहले श्रावण माह के सोमवार के पावन मौके पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और कहा कि उनके मन में किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं है। दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बीते शुक्रवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए सिसोदिया भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सोमवार सुबह गौरी शंकर मंदिर पहुंचे थे।
पीटीआई के अनुसार, सिसोदिया ने एक वीडियो’ से कहा, ‘‘भगवान शिव प्रेम का प्रतीक हैं। जिनके हृदय में भगवान शिव का वास है, उनके हृदय में दूसरों के प्रति द्वेष भाव नहीं हो सकता। मैंने आशीर्वाद मांगा कि मुझे भी कण-कण में भगवान शिव ही दिखाई देते रहें।’’
‘आप’ के प्रमुख नेता सिसोदिया ने जेल से बाहर आते ही अगले साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह दिल्ली के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए सोमवार को पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से मिलने के लिए 14 अगस्त को पदयात्रा भी करेंगे।