Hindi Newsएनसीआर न्यूज़man died due to two ox fighting each other on road in faridabad

फरीदाबाद में दो सांडों की लड़ाई, बाइक से जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को गंवानी पड़ी जान 

फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में शुक्रवार रात सड़क पर लड़ रहे दो सांडों की लड़ाई में एक प्रॉपर्टी डीलर को जान गंवानी पड़ी। मृतक छह भाइयों में सबसे छोटा था और अपने एक भाई से मिलकर बाइक से जा रहा था।

Admin दुर्गेश झा, फरीदाबादSat, 3 Aug 2024 04:04 PM
share Share

फरीदाबाद के भारत कॉलोनी में शुक्रवार रात सड़क पर लड़ रहे दो सांडों की लड़ाई में एक प्रॉपर्टी डीलर को जान गंवानी पड़ी। दरअसल, अंधेरा होने कारण बाइक सांड से टकरा गई। इस हादसे में उसकी जान चली गई।

इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतक की पहचान भारत कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। वह छह भाइयों में सबसे छोटा था। खेड़ीपुल थाना की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस लावारिश पशुओं को लेकर नगर निगम को एक पत्र लिखेगी। स्थानीय लोग सरकारी अमलों की उदासीनता से युवक की मौत होना मान रहे हैं। हादसा सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

पुलिस के अनुसार मृतक रवि अपने भाइयों के साथ प्रापर्टी डीलर का काम करता था और अविवाहित था। सभी भारत कॉलोनी में अलग-अलग मकानों में रह रहे थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे रवि अपने एक भाई से मिलकर बाइक से घर जा रहा था। इस दौरान भारत कॉलोनी स्थित खेड़ी मार्ग पर छाए अंधेरे में कई लावारिश पशु घूम रहे थे। उनमें से एक अस्पताल के पास दो सांड लड़ रहे थे। सड़क पर अंधेरा होने के चलते रवि उन सांडों को नहीं देख पाया और उसकी बाइक उनसे जा टकराई।

सांड से बाइक टकराने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने रवि को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अधिकारियों का कहना है कि मामले में पीड़ित परिजन की ओर से लापरवाही बरतने वाले संबंधित विभाग के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

परिजन ने कहा खराब थी स्ट्रीट लाइट

मृतक के बड़े भाई राम कुमार ने बताया कि सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। इससे सड़क पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है। इसके अलावा मार्ग पर जगह-जगह लावारिश पशुओं का हर समय जमावड़ा रहता है। इससे आए दिन लोग उन लावारिश पशुओं के चपेट में आ रहे हैं। आरोप है कि संबंधित विभाग लावारिश पशुओं सड़क से हटाने का कोई काम नहीं कर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें