दिल्ली में मौसम का कहर, व्यक्ति के ऊपर गिरी पेड़ की टहनी; 1 की मौत
दिल्ली में मौसम का कहर देखने को मिला है। यहां रविवार को बारिश और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं। पेड़ की टहनी गिरने की वजह से एक साईकिल सवार को काफी चोट आ गई। इस हादसे में उसकी मौत हो गई है।
दिल्ली में मौसम का कहर लगातार जारी है। रविवार शाम से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश और तेज हवा का असर दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में भी दिखा। यहां तेज हवाओं के कारण एक पेड़ की टहनी टूटकर गिर गई। पेड़ से टूटी टहनी एक साईकिल सवार के ऊपर गिर गई, इससे साईकिल सवार की मौत हो गई।
मामला दिल्ली के मजनू का टीला इलाके का है। यहां के सिविल लाइंस इलाके में एक साईकिल सवार जा रहा था। मौसम खराब था और तेज हवा चल रही थी। तेज हवा के कारण पेड़ की टहनी टूटकर व्यक्ति के ऊपर ही गिर गई। पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मजनू का टीला इलाके का रहने वाला था। वह साईकिल से मेन रोड, खैबर दर्रे की ओर जा रहा था। इतने में उसके ऊपर पेड़ की टहनी गिर गई। खबर मिलने के बाद व्यक्ति के घरवाले पहुंचे और घायल को अस्पताल लेकर गये। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रविवार को दिल्ली-एनसीआर का मौसम काफी सुहावना रहा। इस दौरान एनसीआर के दिल्ली, नोएडा आदि इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। बारिश और हवा के कारण दिल्ली के तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिली। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत भी महसूस हुई। मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों के लिए अगले तीन दिनों तक एक अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग कहना है कि अगले 6-8 अगस्त तक दिल्ली में कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली रहेगी। हालांकि, इस दौरान लोगों को जलजमाव और बिजली कटौती झेलनी पड़ सकती है।