पहले पत्नी की हत्या फिर खुद भी लगा ली फांसी, पड़ोसियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश
मामला गुरुग्राम का बताया जा रहा है। पड़ोंसियों को जैेसे ही घटना के बारे में पता चला वह तुरंत दोनों को अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गुरुग्राम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी फिर खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना सेक्टर-40 के डीएलएफ ब्लॉक-I की बताई जा रही है। घटना रविवार रात को उस वक्त सामने आई जब लोगों ने घर के अंदर झांककर एक शख्स को फंदे से लटकते हुए देखा।
दरअसल जब काफी देर तक घर से किसी भी तरह की कोई आवाज नहीं आई और पड़ोसियों ने वहां रहने वाले पति पत्नी की ओर से कोई गतिविधि भी नहीं देखी तो उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने घर के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर पति फंदे से लटका नजर आया।
इसके बाज पड़ोसी तुरंत घर के अंदर घुसे और पति पत्नी को एंबुलेंस में सिविल अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-40 पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सत्यवान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तो पुलिस तुरंत फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया, शुरुआती जांत में सामने आया है कि शख्स ने शायद झगड़े के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस ने कहा, दोनों की उम्र 20 साल के आसपास थी और दोनों अक्सर झगड़ा करते रहते थे। घटना रविवार की ही बताई जा रही है। हम आगे की कार्रवाई के लिए जोड़े के परिवारों के आने का इंतजार कर रहे थे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।