3 साल से फरार था हत्या का आरोपी, दोस्तों के साथ अमरनाथ यात्रा पर गया; वहीं पुलिस के हाथ लगा
तीन साल पहले जब आरोपी अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था, तभी वहां सतेंद्र आया और पैसे लौटाने का तगादा करने लगा। इसी दौरान हुए विवाद में आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सतेंद्र की हत्या कर दी थी।
दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में तीन साल से फरार एक युवक को दोस्तों के साथ अमरनाथ यात्रा पर जाने के दौरान जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया। 28 साल के आरोपी युवक ने तीन साल पहले बेसबॉल के बैट से एक शख्स पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी हत्या कर दी थी और तब से ही फरार चल रहा था। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपी के दोस्त को दी उधार रकम वापस मांग ली थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर गांव में रहने वाले अरुण उर्फ रिक्की (28) के रूप में हुई है। वह साल 2021 में ख्याला इलाके में सतेंद्र नाम के शख्स पर हुए क्रूर हमले और उसकी हत्या की वारदात में शामिल था। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य भी दिल्ली में अवैध शराब के व्यापार में लिप्त हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने कहा, 'रिक्की और उसके साथियों ने 3 जनवरी, 2021 को बेसबॉल बैट से सतेंद्र पर हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।' उन्होंने कहा, 'हत्या के बाद आरोपी रिक्की फरार हो गया था, जिसके बाद 14 फरवरी, 2022 को शहर की एक अदालत ने उसे अपराधी घोषित कर दिया था।' कुमार ने बताया कि 'हत्या के बाद, रिक्की बार-बार अपना पता बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा।'
डीसीपी ने आगे कहा, 'हमारे स्टाफ को सूचना मिली कि रिक्की अपने दोस्तों के साथ कार से अमरनाथ यात्रा पर गया है। जिसके बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई। टीम ने जम्मू और श्रीनगर में लगभग 100 अमरनाथ तीर्थयात्रियों के शिविरों और होटलों की तलाशी ली। साथ ही 150 से ज्यादा कारों की जांच भी की और इतनी मशक्कत के बाद आखिरकार रिक्की को कठुआ टोल प्लाजा से दबोच लिया।'
वारदात के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि आरोपी रिक्की के दोस्त विक्की ने सतेंद्र से पैसे उधार लिए थे। 3 जनवरी 2021 को वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी रहे थे, तभी सतेंद्र वहां पहुंचा और विक्की पर तुरंत पैसे लौटाने का दबाव बनाते हुए उसे गाली देना शुरू कर दिया। इसी बात से गुस्साए रिक्की और उसके दोस्तों ने बेसबॉल के बैट से सतेंद्र पर हमला कर दिया,जिससे उसकी मौत हो गई थी।