कोचिंग हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे, MCD की भूमिका पर भी सवाल
दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच में एमसीडी और अग्निशमन विभाग की लापरवाही सामने आई है। आरोप है कि दोनों ने कई कानूनों का उल्लंघन किया।
दिल्ली के ओल्ड राजिन्दर नगर में कोचिंग सेंटर राऊज आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में पानी भरने से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंड की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें कहा गया है कि एमसीडी और अग्निशमन विभाग ने कई कानूनों का उल्लंघन किया। राजस्व मंत्री को बुधवार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि राऊज आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और प्रबंधन भी छात्रों के जीवन की परवाह किए बिना बेसमेंट का दुरुपयोग किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मालिक और प्रबंधन आपराधिक लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं। इमारत में नियमों के उल्लंघन के संबंध में एमसीडी और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को पहले से जानकारी दी गई थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस इमारत में कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा था, उसके पास कार्यालय/व्यावसायिक उपयोग की अनुमति थी, जिसके लिए फायर एनओसी की जरूरत नहीं थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि, इसके लिए अग्निशमन विभाग के अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी, क्योंकि इसका उपयोग शैक्षणिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा था। इसकी ऊंचाई नौ मीटर से अधिक थी। मुखर्जी नगर में एक कोचिंग संस्थान में चार अगस्त 2023 को आग लगने की घटना के बाद एमसीडी ने संपत्ति के दुरुपयोग का हवाला देते हुए एक नोटिस जारी किया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुरुपयोग नोटिस जारी होने के बाद भी बेसमेंट को सील न करना, कारण बताओ नोटिस में इसका उल्लेख तक नहीं करना और दुरुपयोग की असल स्थिति के बारे में उपायुक्त को गुमराह करना जानबूझकर किया गया कदाचार प्रतीत होता है। इससे एमसीडी के भवन विभाग के संबंधित इंजीनियरों की ओर से दुर्भावनापूर्ण इरादों का पता चलता है।
बता दें कि दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित इस कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण सिविल सेवा के तीन स्टूडेंटों की डूबने से मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल के नेविन डेल्विन बेसमेंट में बने पुस्तकालय में पढ़ाई कर रहे थे जिसमें पानी भर जाने से उनकी मौत हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।