Madrasa Teenager boy made fake call of bomb in Jama Masjid created panic in Delhi during G20 summit मदरसे से छुट्टी को लड़के ने कर दी जामा मस्जिद में बम की फर्जी कॉल, G-20 समिट के दौरान दिल्ली में मचा हड़कंप, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Madrasa Teenager boy made fake call of bomb in Jama Masjid created panic in Delhi during G20 summit

मदरसे से छुट्टी को लड़के ने कर दी जामा मस्जिद में बम की फर्जी कॉल, G-20 समिट के दौरान दिल्ली में मचा हड़कंप

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:50 मिनट पर जामा मस्जिद थाने को मस्जिद में बम रखे होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया।

Praveen Sharma नई दिल्ली। भाषा, Sun, 10 Sep 2023 01:29 PM
share Share
Follow Us on
मदरसे से छुट्टी को लड़के ने कर दी जामा मस्जिद में बम की फर्जी कॉल, G-20 समिट के दौरान दिल्ली में मचा हड़कंप

जी-20 समिट से पहले 14 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर दिल्ली पुलिस को कॉल करके दिल्ली की जामा मस्जिद में बम रखने की फर्जी सूचना दी थी। सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आई पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो पूरा मामला फर्जी निकला। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लड़के ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर मदरसे से छुट्टी के लिए यह गलत सूचना दी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7:50 मिनट पर जामा मस्जिद थाने को मस्जिद में बम रखे होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

अधिकारी ने बताया कि बाद में जिस मोबाइल फोन से सूचना दी गई थी, जब उसे ट्रेस किया गया तो वह फोन स्थानीय मदरसा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय एक लड़के के पास से मिला। उन्होंने बताया कि आगे की जांच में एक अन्य लड़के के प्रकरण में संलिप्त होने की जानकारी मिली और वह भी मदरसा में ही पढ़ता है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मदरसा से छुट्टी के लिए पुलिस को यह गलत सूचना दी थी।

पुलिस ने बताया कि स्पेशल सेल, खुफिया ब्यूरो (आईबी) जैसी अन्य एजेंसियों ने भी इस मामले में दोनों लड़कों से काफी देर तक पूछताछ की, लेकिन कोई खास बात सामने नहीं आई। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि उसे जामा मस्जिद के पास बंदूकों के साथ एक व्यक्ति के होने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में सूचना दी कि यह बम रखे होने के बारे में थी।

वहीं, उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके से भी एक व्यक्ति को जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बंदूक और विस्फोटक लेकर एक ऑटो-रिक्शा प्रगति मैदान क्षेत्र की ओर जा रहा है, जहां जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। दिल्ली में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।