25 करोड़ की चोरी के बाद दिल्ली में बड़ी लूट, हथियार लहराते हुए बीच बाजार से निकले
Loot in Delhi: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपए की चोरी के बाद लूट की घटना सामने आई है। समयपुरबादली इलाके में बदमाशों ने अब लूट को अंजाम दिया है।

देश की राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रुपए की चोरी के बाद लूट की घटना सामने आई है। समयपुरबादली इलाके में बदमाशों ने अब लूट को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर ज्वेलर शॉप में लूटपाट के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।इसका वीडियो भी सामने आया है।
घटना दोपहर करीब एक बजे की है। पुलिस के मुताबिक 3 लुटेरे हेलमेट पहनकर श्रीराम ज्वैलर्स की दुकान में दाखिल हुए। पिस्तौल की नोक पर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद वहां से फरार हो गए। बेखौफ बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए आसानी से निकल गए। भागते हुए बदमाशों को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। शुरुआती आंकलन के मुताबिक, चोर करीब 30 लाख रुपये का सोना अपने साथ ले गए हैं। हालांकि, अभी लूटे गए के सामान का आंकलन किया जा रहा है।
इस पूरी घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठ कर खुलेआम हथियार लहरा रहे हैं और फिर फायरिंग भी करते हैं। दिल्ली के ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ की चोरी के बाद अब दिनदहाड़े इस लूटपाट का वीडियो का सामने आने के बाद दिल्ली में अपराधियों के बुलंद हौसले और पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठे रहे हैं।
दिल्ली में करोड़ों की चोरी
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के एक ज्वेलरी शॉप में करोड़ों के गहनों की चोरी की घटना ने दिल्ली पुलिस की नींद उढ़ा रखी है। दक्षिण दिल्ली में एक आभूषण की दुकान में हुई चोरी की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंगलवार को कम से कम तीन अज्ञात लोग भोगल इलाके में एक स्ट्रॉंग रूम में छेद कर आभूषण के शोरूम में घुस गए और वहां से 20 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के गहने लेकर फरार हो गए। यह राष्ट्रीय राजधानी में हाल के समय में हुई चोरी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है।
