ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRलोकसभा चुनाव 2019 : दिल्ली के 90 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

लोकसभा चुनाव 2019 : दिल्ली के 90 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त

दिल्ली की सातों सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे कुल उम्मीदवारों में से 90 फीसदी अपनी जमानत बचा पाने में असफल रहे हैं। दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें से मात्र 17...

लोकसभा चुनाव 2019 : दिल्ली के 90 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत जब्त
नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाताSat, 25 May 2019 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की सातों सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे कुल उम्मीदवारों में से 90 फीसदी अपनी जमानत बचा पाने में असफल रहे हैं। दिल्ली में कुल 164 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें से मात्र 17 उम्मीदवारों को जमानत के मानक के अनुरूप मत मिले हैं। 147 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।

चांदनी चौक सीट पर उतरे कुल 26 उम्मीदवारों से 24 की जमानत जब्त हो गई है। पूर्वी दिल्ली में 26 उम्मीदवारों में से 23, नई दिल्ली में 27 में से 25, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से 24 उम्मीदवारों में से 22, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 12 उम्मीदवारों में से 9, दक्षिणी दिल्ली में 27 में से 25 और पश्चिमी दिल्ली में 23 उम्मीदवारों में से 20 की जमानत जब्त हो गई है।

विजेंदर सिंह समेत कई दिग्गज रहे  फिसड्डी : इस लोकसभा चुनाव में दक्षिणी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार विजेंदर सिंह, चांदनी चौक से ‘आप' उम्मीदवार पंकज गुप्ता, नई दिल्ली से ‘आप' उम्मीदवार बृजेश गोयल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से ‘आप' उम्मीदवार दिलीप कमार पांडेय की जमानत जब्त हो गई। 

कब होती है जमानत जब्त : निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार, किसी सीट पर मतदान के दौरान कुल पड़े मतों की तुलना में छठे हिस्से से कम मत मिलने वाले उम्मीदवार की जमानत राशि जब्त करने का प्रावधान है। जिसके तहत सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की 25 हजार रुपये व अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के उम्मीदवार की 5 हजार रुपये की जमानत राशि जब्त हो जाती है। यह जमानत राशि उम्मीदवार को नामांकन के दौरान जमा करानी होती है।

140 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम वोट : दिल्ली की सातों सीट पर खड़े कुल 164 उम्मीदवारों में से 140 उम्मीदवारों को नोटा से भी कम मत मिले। उत्तर-पश्चिमी सीट पर सबसे अधिक 10199 मत नोटा को मिले। जबकि इस सीट पर 8 उम्मीदवारों को इससे कम मत मिले हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4578 मत नोटा को मिले। 

चुनाव नतीजे:यही रुझान रहा तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी ऐसी स्थिति

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें