शादीशुदा महिला को प्यार में फंसा काट डाला गला, फेसबुक पर हुई थी मुलाकात; दिल्ली में एक और लिव-इन पार्टनर बना हैवान
दिल्ली लाजपत नगर इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला का गला रेतने का मामला सामने आया है। घायल महिला को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है।
दिल्ली लाजपत नगर इलाके में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला का गला रेतने का मामला सामने आया है। घायल महिला को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के बेटे का आरोप है कि आरोपी ने उसकी मां को फेसबुक पर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर दिल्ली बुलाकर उनको प्रताड़ित किया। विरोध करने पर उनका गला रेत दिया। वह एक-दो हफ्ते पूर्व ही गांव से दिल्ली आई थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें : नोएडा के कॉलेज में लड़की-लड़का करने लगे KISS और गंदी हरकत, वीडियो वायरल होने पर तलाश में लगी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईआरवी में तैनात एएसआई जगजीत सिंह ने 4 अगस्त को लाजपत नगर थाना पुलिस को फोन कर सूचना दी कि नियर अन्ना डोसा, ई-ब्लॉक, लाजपत नगर के पास एक महिला खून से लथपथ पड़ी हुई है। उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
आपत्तिजनक फोटो भेजे
बेटे ने आरोप लगाया है कि संपर्क करने पर आरोपी ने उसे मां की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजे। उसने कहा कि अगर वह अपनी मां से संपर्क करेगा तो वह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। हमलावर मां से पैसे मांगता था और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था।
ये भी पढ़ें : बाइक टैक्सी वाले ने डाला एयर होस्टेस की आबरू पर हाथ, दिल्ली के चाणक्यपुरी में शर्मनाक वारदात
मानवीय चेहरा आया सामने
पुलिस को इस मामले में कोई पीसीआर कॉल नहीं मिली। लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद ईआरवी महिला को एम्स लेकर गई। पुलिस का यह मानवीय चेहरा देखने के बाद इलाके के लोगों ने उनकी काफी तारीफ की। ईआरवी महिला को समय पर अस्पताल लेकर गई, इसलिए महिला की जान बच पाई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।