ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRलिफ्ट और लूट, नोएडा में खतरनाक गैंग से पुलिस की मुठभेड़; 3 जख्मी, कार में मिला बंधक

लिफ्ट और लूट, नोएडा में खतरनाक गैंग से पुलिस की मुठभेड़; 3 जख्मी, कार में मिला बंधक

नोएडा पुलिस ने बताया है कि इस गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने के दौरान सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुआ था। रविवार की रात हुए इस मुठभेड़ में सभी तीनों आरोपियों को गोली लगी है। तीनों घायल हैं।

लिफ्ट और लूट, नोएडा में खतरनाक गैंग से पुलिस की मुठभेड़; 3 जख्मी, कार में मिला बंधक
Nishant Nandanपीटीआई,नोएडाMon, 23 Jan 2023 01:12 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

नोएडा पुलिस ने लिफ्ट का लालच देकर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिस वक्त पुलिस ने इन सबको गिरफ्तार किया था उस वक्त यह बदमाश एक शख्स को बंधक बना कर ले जा रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से इनकी मुठभेड़ हुई थी। सोमवार को अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। यह गैंग गुरुग्राम और नोएडा में सक्रिय था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में एक दर्जन से ज्यादा केसों में शामिल थे। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह गैंग हाल ही में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अपहरण औऱ उनसे पैसे लूटने में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ने के दौरान सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुआ था। रविवार की रात हुए इस मुठभेड़ में सभी तीनों आरोपियों को गोली लगी है। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नोएडा), आशुतोष द्विवेदी ने इस बात की जानकारी दी है। 

पुलिस ने बताया है कि इन तीनों ने इस बंधक को अदवंत बिजनेस पार्क के नजदीक से उठाया था। यहां वो कालिंदि कुंज जाने के लिए लिफ्ट के इंतजार में खड़े थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद वो एक कार में बैठे लेकिन अंदर बैठने के बाद के बाद उनके आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उनके हाथ पीछे बांध दिये गये। 

पुलिस ने बताया है कि इन तीनों ने इस बंधक को अदवंत बिजनेस पार्क के नजदीक से उठाया था। यहां वो कालिंदि कुंज जाने के लिए लिफ्ट के इंतजार में खड़े थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद वो एक कार में बैठे लेकिन अंदर बैठने के बाद के बाद उनके आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उनके हाथ पीछे बांध दिये गये। 

पुलिस और अपराधियों के बीच सेक्टर 98 के नजदीक सर्विस रोड ओवर ब्रिज के पास हुआ। यह इलाका सेक्टर 39 थाने के अंतर्गत आता है। इस एनकाउंटर में तीनों आरोपी जख्मी हो गये हैं। पुलिस ने बताया है कि गैंग के सदस्यों ने कबूल किया है कि अब तक वो 13 कांडों में शामिल रहे। 

पिस्टल और कारतूस बरामद

पुलिस अधिकारी ने बतदाया कि इनके पास एक कार है जिसमें ये लोगों को लिफ्ट का ऑफर करते हैं और बदले में पैसे लेने की बात कहते हैं। ठीक वैसे ही जैसे कैब संचालित होते हैं। लेकिन यह यात्री को बंधक बना लेते हैं और जबरन उनके एटीएम से पैसे निकलवा लेते हैं। अगर उनके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं तो वो उनके परिजनों को फोन कर पैसे की डिमांड करते थे। पुलिस ने जिन लोगों को पकड़ा है उनकी पहचान सोनू उर्फ सुमित, योगेंद्र प्रताप उर्फ योगी और रवि शर्मा उर्फ अभि के तौर पर हुई है। यह सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। तीन पिस्टल और कारतूस इनके पास से बरामद किये गये हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें