ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCR'भयावह और शर्मनाक...', दिल्ली के नालों का हाल देख भड़के एलजी वीके सक्सेना; बोले- यही तो बाढ़ की वजह

'भयावह और शर्मनाक...', दिल्ली के नालों का हाल देख भड़के एलजी वीके सक्सेना; बोले- यही तो बाढ़ की वजह

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज कई इलाकों का दौरा किया और गंदगी से जाम पड़े नालों पर नाराजगी जाहिर की।

'भयावह और शर्मनाक...', दिल्ली के नालों का हाल देख भड़के एलजी वीके सक्सेना; बोले- यही तो बाढ़ की वजह
Aditi Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्रनगर इलाके में भारी बारिश के बाद इस कदर पानी भर गया कोचिंग सेंटर में तीन यूपीएससी स्टूडेंट मौत हो गई। इस मामले पर खूब राजनीति भी हुई। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना आमने सामने आ गए। इस बीच उपराज्यपाल ने आज दिल्ली के कई इलाकों का दौरा किया गंदगी से जाम पड़े नालों का हाल देख नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे भयावह और शर्मनाक बताया है और जल्द से जल्द नालों की सफाई का आदेश दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर नालों की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा, इसी के चलते बाढ़ आती है। 

उन्होंने नालों की तस्वीर शेयर करते हुए कहा,  आज मैंने बारापुला, कुशक और सुनेहरी नालों और निज़ामुद्दीन में ऐतिहासिक बारापुला पुल का दौरा किया। यहां की
ज़मीनी हकीकत भयावह और शर्मनाक है। बाढ़ को कम करने के लिए पानी के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने की जरूरत है।

उपराज्यपाल ने आगे कहा, ये 3 मुख्य नालियां I&FCD और MCD के अधीन हैं। वे बारिश के पानी को यमुना में ले जाते हैं । कई दावों के बावजूद, वर्षों से इनकी गाद और गंदगी नहीं निकाली गई है। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, बारापुला में पुलिया के नीचे 12 नालों में से केवल 5, सुनेहरी में 6 में से 3 और कुशक में 7 में से में  4 नालियां ही खुली हैं। बाकी सारी बंद पड़ी हैं। इससे पानी बहने की क्षमता काफी कम हो गई है। इसका नतीजा यह है कि कालोनियों में पानी का बैकफ्लो और बाढ़ आती है।

एलजी ने कहा, एएसआई संरक्षित ऐतिहासिक बारापुला पुल पर भारी अतिक्रमण है। पुल के नीचे 12 में से केवल 5 नालियां आंशिक रूप से खुली हैं। बाकी सालों से गाद साफ न होने के कारण जाम पड़ी हैं।  नालों की स्थिति देख एलजी ने उनके साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों ने इनकी सफाई के निर्देश दिए हैं। एलजी ने कहा, साथ आए अधिकारियों को तुरंत जाम नालियों से गाद निकालने और साफ करने के निर्देश दिए हैं। मलबे और सी एंड डी कचरे को हटाने के लिए कहा भी कहा है। साथ ही एक हफ्ते के भीतर बारापुला पर अतिक्रमण हटाने और पुल को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने का निर्देश दिया है।