आईआईटी दिल्ली ने अपने लैब में इजाद की हुई कोरोना जांच की किट कोरोश्योर के माध्यम से अपने कर्मचारियों व छात्रों का कोरोना टेस्ट कर रहा है। मंगलवार को संस्थान ने परिसर में यह सुविधा शुरू की। इस टेस्ट की लागत 1200 रुपए है। आमतौर पर कोविड-19 की जांच के लिए लोगों को 2400 रुपए का भुगतान करना पड़ता है।
लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आइआइटी दिल्ली) ने एक सराहनीय पहल करते हुए परिसर में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू की है। इसकी रिपोर्ट भी 24 घंटे के अंदर मिल जाएगी। यही नहीं बाहर के लोग भी यहां टेस्ट करा सकते हैं। यह आइआइटी दिल्ली के प्रवेश द्वार 1 के पास कलेक्शन बूथ बनाया गया है। आइआइटी मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3 से पहुंचा जा सकता है। यहां कोरोश्योर किट की मदद से टेस्ट होगा।
मंगलवार को बूथ का उद्घाटन आइआइटी दिल्ली के निदेशक डॉ. वी रामगोपाल राव ने किया। उन्होने कहा कि कलेक्शन बूथ पर आइआइटी दिल्ली के कर्मचारियों के अलावा अन्य लोग भी टेस्ट करवा सकते हैं। बूथ सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक खुला रहेगा।