खट्टर बजाने लगे बीन, उपराष्ट्रपति ने आजमाया ढोल पर हाथ; देखें सूरजकुंड मेले का दिलचस्प VIDEO
मेले के उद्घाटन के दौरान हरियाणा के सीएम ने बीन बजाया। वहीं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम खट्टर का साथ देते हुए ढोल पर हाथ आजमाया। यह दिलचस्प वीडियो एएनआई ने ट्वीट कर शेयर किया है।

इस खबर को सुनें
Surajkund Mela 2023: फरीदाबाद के सूरजकुंड में 36वें अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का आगाज हो चुका है। आज शाम देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे। मेले के उद्घाटन के दौरान हरियाणा के सीएम ने बीन बजाया। वहीं उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सीएम खट्टर का साथ देते हुए ढोल पर हाथ आजमाया। यह दिलचस्प वीडियो एएनआई ने ट्वीट कर शेयर किया है।
मेले की टाइमिंग
हरियाणा में आयोजित सूरजकुंड मेला 3 से 19 फरवरी तक के लिए लगाया गया है। मेला रोज सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा। वहीं मेले का लुत्फ रात के साढ़े आठ बजे तक लिया जा सकेगा। ध्यान रहे, 19 फरवरी तक सूरजकुंड रोड पर भारी वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है।
सूरजकुंड मेले से जुड़ी कुछ खास बातें
- इस मेले में कई देश के कलाकार और शिल्पकार पहुंचेंगे। ये कलाकार-शिल्पकार अपनी लोक कला और संस्कृति को पेश करेंगे।
- इस मेले में 45 से ज्यादा देश के लोग हिस्सा ले रहे हैं।
- मेले में जाने के लिए आप ऑनलाइन टिकट खरीद सकतें हैं। बुक माई शो पर मेले का टिकट खरीदा जा सकता है।
- टिकट की कीमत 120 रुपए है। वहीं वीकेंड और छुट्टी के दिन टिकट 180 रुपए में मिलेंगे।
- मेले में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।