Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwals letter written to the Governor from Tihar Jail is a violation of Delhi jail rules

केजरीवाल ने गलत किया; जेल से LG को लेटर लिखने पर तिहाड़ जेल, चेतावनी भी दी

केजरीवाल के तिहाड़ जेल से राज्यपाल को लिखा गया खत, दिल्ली जेल के नियमों का उलंघन है। कारागार के अधीक्षक ने चेतावनी भी जारी की। अगर इस तरह की गतिविधि जारी रही तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है।

केजरीवाल ने गलत किया; जेल से LG को लेटर लिखने पर तिहाड़ जेल, चेतावनी भी दी
Ratan Gupta भाषा, एनसीआरMon, 12 Aug 2024 09:09 AM
हमें फॉलो करें

तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सूचित किया है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लिखा गया उनका पत्र दिल्ली कारागार नियमों के तहत उन्हें दिए गए विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है। इस पत्र में केजरीवाल ने आतिशी को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने की बात कही गई थी। तिहाड़ जेले के अधीक्षक ने उन्हें पत्र लिखकर आगे से ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी। हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय ने मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा कोई पत्र मिलने की बात से इनकार किया है। 

आपको बता दें कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पिछले सप्ताह लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी जगह दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इसी संदर्भ में तिहाड़ जेल नंबर 2 के अधीक्षक ने दिल्ली कारागार नियम, 2018 के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए केजरीवाल को पत्र लिखकर सलाह दी है कि ‘ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें’ अन्यथा उनके विशेषाधिकारों में कटौती कर दी जाएगी। 

केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने क्या कहा
केजरीवाल को लिखे पत्र में तिहाड़ जेल अधिकारियों ने कहा कि उपर्युक्त नियमों को पढ़ने मात्र से यह पता चलता है कि आपका पत्र ऐसे पत्र व्यवहार की श्रेणी में नहीं आता है जिसके जेल के बाहर भेजे जाने की अनुमति हो। आपको केवल लोगों के एक समूह के साथ निजी पत्र-व्यवहार की ही अनुमति है। इसलिए आपका दिनांक छह अगस्त को लिखा पत्र प्राप्तकर्ता को नहीं भेजा गया है।

दिल्ली जेल नियमों का हुआ उलंघन
पत्र में लिखा है कि विचाराधीन कैदी दिल्ली कारागार नियमों के कानूनी प्रावधानों से संचालित होते हैं। इसमें कहा गया है कि यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 6 अगस्त को आपके द्वारा सौंपे गए पत्र की सामग्री बिना किसी अधिकार के मीडिया को लीक कर दी गई। यह दिल्ली जेल नियम, 2018 के तहत आपको दिए गए विशेषाधिकारों का दुरुपयोग है।

विशेषाधिकारों में कटौती की चेतावनी
जेल अधीक्षक ने केजरीवाल को सलाह दी कि वह "ऐसी किसी भी अनुचित गतिविधि से दूर रहें। ऐसा न करने पर उनके विशेषाधिकारों में कटौती करने के लिए दिल्ली कारागार नियम, 2018 के प्रावधानों को लागू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें