ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRहोटल अर्पित पैलेस अग्निकांड में हुई एक और बड़ी गिरफ्तारी, पुलिस मांगेगी रिमांड

होटल अर्पित पैलेस अग्निकांड में हुई एक और बड़ी गिरफ्तारी, पुलिस मांगेगी रिमांड

दिल्ली पुलिस ने करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस के लाइसेंस धारक शारदेंदु गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले हफ्ते इस होटल में लगी भीषण आग में 17 लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह...

होटल अर्पित पैलेस अग्निकांड में हुई एक और बड़ी गिरफ्तारी, पुलिस मांगेगी रिमांड
नई दिल्ली | एजेंसीTue, 19 Feb 2019 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस ने करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस के लाइसेंस धारक शारदेंदु गोयल को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले हफ्ते इस होटल में लगी भीषण आग में 17 लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डीसीप (क्राइम) राजेश देव ने कहा कि शारदेंदु गोयल को तीस हजारी कोर्ट में पेश कर पुलिस उसकी रिमांड मांगेगी। होटल अर्पित पैलेस के मालिक व उसके भाई राकेश गोयल को शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया गया था, जब वह कतर से वापस लौटा था।

उस भयानक अग्निकांड के सिलसिले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले इस मामले में होटल के महाप्रबंधक और स्वागतकर्ता को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। राकेश और शारदेन्दु के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार 12 फरवरी को करोलबाग के होटल अर्पित में लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद से फरार चल रहे होटल मालिक गोयल बंधुओं के खिलाफ पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था। 

अर्पित होटल का मालिक राकेश गोयल गिरफ्तार, होटल में आग लगने से 17 लोगों की हुई थी मौत

दिल्ली: मानक पूरे न करने पर करोल बाग के 30 होटलों की फायर NOC रद्द

Delhi Hotel Fire : ड्रग इंस्पेक्टर राहुल को मौत ही खींच लाई थी यहां

Delhi Hotel Fire : कूदने की वजह से गई आयकर अधिकारी की जान

Delhi Hotel Fire : हादसे में बची महिला बोली- दिल्ली ने हमारा सब कुछ छीन लिया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें