ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRयह मर्डर है, ना मंत्री आया ना मेयर; 3 छात्रों की मौत पर केजरीवाल सरकार पर खूब बरसीं मालीवाल

यह मर्डर है, ना मंत्री आया ना मेयर; 3 छात्रों की मौत पर केजरीवाल सरकार पर खूब बरसीं मालीवाल

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, 'मैं मानती हूं कि ये जो मौत हुई है वो कोई आपदा नहीं है, यह सीधे-सीधे मर्डर है। सरकार के जितने भी बड़े-बड़े नुमाइंदे हैं उन सभी पर एफआईआर होनी चाहिए।''

यह मर्डर है, ना मंत्री आया ना मेयर; 3 छात्रों की मौत पर केजरीवाल सरकार पर खूब बरसीं मालीवाल
Nishant Nandanलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 Jul 2024 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 3 छात्रों की मौत पर हंगामा बरपा हुआ है। विपक्ष लगातार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोल रहा है। अब AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला है। स्वाति मालीवाल घटना से आक्रोशित छात्रों से मिलने पहुंची थीं। यहां आकर स्वाति मालीवाल ने तो यहां तक कह दिया है कि यह हादसा नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने मृतक के आश्रितों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा देने की मांग करते हुए दिल्ली सरकार पर जमकर अपना गुस्सा उतारा। 

स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बच्चे बहुत दुखी हैं और बहुत गुस्से में हैं। वो हो भी क्यों ना। 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है अभी तक ना तो दिल्ली सरकार का कोई मंत्री आया और ना ही मेयर आईं। कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। मैं मानती हूं कि ये जो मौत हुई है वो कोई आपदा नहीं है, यह सीधे-सीधे मर्डर है। सरकार के जितने भी बड़े-बड़े नुमाइंदे हैं उन सभी पर एफआईआर होनी चाहिए।'

1 करोड़ रुपया मुआवजे की मांग

स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, 'दूसरी बात यह है कि यह बच्चे देश के अलग-अलग कोनों से UPSC की तैयारी करने दिल्ली आते हैं। ये बच्चे बहुत बड़े-बड़े सपने लेकर यहां आते हैं। इनके मां-बाप किसी तरह इन्हें यहां भेजते हैं और उसके बाद इन बच्चों की इतनी दर्दनाक मौत हो गई और कोई ऐक्शन नहीं लिया जाएगा।' जितने बच्चे मरे हैं उन सब के घर जाकर 1 करोड़ रुपया का मुआवजा दिया जाना चाहिए। 

मंत्री-मेयर आएं यहां - मालीवाल

मेयर ने तो कुछ दिनों पहले कहा था कि मॉनसून आने वाला है दिल्ली वाले एन्जॉय करिए। यह एन्जॉयमेंट है। मंत्री-मेयर को तुरंत आना चाहिए और इन बच्चों का गुस्सा झेलना चाहिए। इनसे माफी मांगनी चाहिए। ऐसे दिल्ली नहीं चलेगी। दिल्ली देश की राजधानी है। मैं इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी। 

'AC कमरों में बैठ कॉन्फ्रेंस करते हैं'

जांच तो बहुत करवाते हैं, ऐक्शन क्या होता है ये क्यों नहीं आते हैं। ये एयर कंडीशन कमरों में बैठ कर बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। ऐसे दिखाते हैं कि दिल्ली बहुत शानदार है। कहां से शानदार हो रखी है दिल्ली। ये जांच बिल्कुल बेमानी है। इन सब पर एआईआर होनी चाहिए।