धमाके के दौरान 5000 फोन सक्रिय, 100 CCTV फुटेज की जांच में संदिग्ध भी दिखे
Israel Embassy Blast Case : जांच चल रही है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले दिल्ली पुलिस को एख खत मिला था। इजरायली दूतावाल को यह खत लिखा गया था।
Israel Embassy Blast Case : दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जांच जारी है। दिल्ली पुलिस एंबेसी ब्लास्ट केस के संदिग्धों की तलाश के लिए 100 CCTV कैमरों की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस संदिग्धों के रूट मैटिंग के लिए फुटेज की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध इस धमाके के बाद सड़क के पास से गुजरते नजर आए थे। पुलिस ने घटनास्थल के डंप डेटा का परीक्षण शुरू कर दिया है, ताकि यह पता किया जा सके कि इलाके में कौन-कौन से नंबर सक्रिय थे। पुलिस ने बताया है कि उस दौरान 5000 फोन सक्रिय थे।
दिल्ली पुलिस को मंगलवार को फोन पर सूचना मिली थी कि इजरायल दूतावास के नजदीक धमाका किया गया है। यह धमाका चाणक्यापुरी डिप्लोमैटिक इनक्लेव के नजदीक हुआ था। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के पास कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इससे पहले दिल्ली पुलिस को एख खत मिला था। इजरायली दूतावाल को यह खत लिखा गया था।
सूत्रों के मुताबिक यह खत अंग्रेजी में लिखा गया था और इस खत में धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिस ग्रुप का नाम इस खत पर लिखा गया है उस ग्रुप का नाम Sir Allah Resistance है। पुलिस अभी खत का परीक्षण कर रही है औऱ अभी विस्तृत जानकारी का बाहर आना बाकी है।
इजरायली दूतावास के नजदीक धमाके के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने इसे संदेहास्पद कहा है और यह भी कहा गया है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच चल रही है। एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि जांच खत्म होने के बाद FIR करने को लेकर फैसला लिया जाएगा और हमारे पास पर्याप्त सबूत है। मामला संदेहास्पद है।
मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच टीम ने दूतावास के चारों तरफ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई है। इस दौरान जांच टीम को संदिग्ध मिले हैं। पुलिस ने 4-5 संदिग्धों को जीरोड किया है और उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त नजर आ रहे सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी। इजारयली दूतावास ने पुष्टि की है कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे ब्लास्ट हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।