दिल्ली की कोचिंग में क्या स्टील शेड खोलने से भरा था पानी, UPSC छात्रों की मौत पर कई एंगल से जांच
ज्यादा बारिश होने से कोचिंग के बाहर पानी जमा होना शुरू हो गया। इससे कोचिंग के बाहर लगा स्टील शेड टूट गया होगा क्योंकि जलजमाव के बाद पानी का प्रेशर बढ़ जाता है।
राजधानी दिल्ली के राव आईएएस एकेडमी में बड़ा हादसा हो गया। कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस घटना को लेकर दिल्ली की सड़कों पर छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि केवल दो से तीन मिनट के अंदर बेसमेंट पानी से लबालब भर गया। इस कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पुलिस यह जांच कर रही है कि बेसमेंट में पानी घुसा कैसे। इसे लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
कोचिंग के बाहर लगा था स्टील शेड
दरअसल, कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाया गया था। यह जमीन से करीब 8 फुट नीचे तक था। 'इंडिया टुडे' ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कोचिंग सेंटर के बाहर एक स्टील शेड (स्टील का मजबूत दरवाजा) लगाया गया था। कोचिंग वालों ने ऐसा इसलिए किया था ताकि अंदर पानी न घुस सके।
क्या स्टील शेड खोलने से भरा पानी
पुलिस अब दो थ्योरी पर जांच कर रही है। पहला, ज्यादा बारिश होने से कोचिंग के बाहर पानी जमा होना शुरू हो गया। इससे कोचिंग के बाहर लगा स्टील शेड टूट गया होगा क्योंकि जलजमाव के बाद पानी का प्रेशर बढ़ जाता है। शेड पानी का प्रेशर नहीं झेल सका। स्टील शेड टूटने से बेसमेंट में अचानक पानी भर गया होगा जिससे छात्र अंदर फंस गए। वहीं दूसरी थ्योरी यह है कि बारिश होने के बाद किसी की कार बाहर निकालने के लिए स्टील शेड खोला गया होगा। शेड बंद न होने के चलते बारिश का पानी अंदर घुस गया और यह हादसा हुआ। बेसमेंट में फंसे छात्र ने एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि पुलिस को इस हादसे की सूचना 6:40 पर दी गई थी। लेकिन पुलिस मौके पर 9 बजे पहुंची।
बायोमेट्रिक को लेकर भी एक थ्योरी
कुछ छात्रों का यह भी कहना है कि बेसमेंट में बायोमेट्रिक गेट लगा हुआ था। पानी भरने से यह गेट काम करना बंद कर दिया। जिससे छात्र अंदर ही फंस गए। हालांकि पुलिस इन सभी एंगल पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस हादसे में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई है।