Noida : 12 दिन से दफन के लिए 2 गज जमीन का इंतजार कर रहा ईरानी युवती जीनत का शव
नोएडा पुलिस और युवती के परिजनों की निगाहें पर ईरानी दूतावास पर टिकी हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही शव को तेहरान भेज दिया जाएगा। परिजनों के मुताबिक, जीनत की फरवरी में तेहरान में ही शादी होने वाली थी।
ईरान की 22 वर्षीय युवती जीनत का शव दफन के लिए बीते 12 दिन से उसके गृह जनपद से 2750 किलोमीटर दूर नोएडा के एक अस्पताल में दो गज जमीन का इंतजार कर रहा है। कागजी और कानूनी प्रक्रिया के चलते युवती का शव अभी तक दफनाया नहीं जा सका है। मृतका जीनत के पिता की इच्छा है कि उसकी बेटी का शव अपनों के बीच तेहरान में दफनाया जाए, लेकिन कागजी प्रक्रिया पूरी न होने से परिजन भटक रहे हैं।
नोएडा पुलिस और युवती के परिजनों की निगाहें पर ईरानी दूतावास पर टिकी हैं। वहां से हरी झंडी मिलते ही शव को तेहरान भेज दिया जाएगा। परिजनों के मुताबिक, जीनत की फरवरी में तेहरान में ही शादी होने वाली थी। बदकिस्मती यह है कि पराए मुल्क से जीनत की लाश जाएगी। बीते 5 जनवरी को सेक्टर-116 में किराये के मकान में रह रही 22 वर्षीय ईरान की युवती जीनत की उसके रिश्तेदार दाउद ने मामूली विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी दाउद उर्फ इमरान हाशमी समेत चार की तलाश जारी है।
हर संभव मदद करेगी पुलिस : एसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि एनओसी समेत सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ईरानी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। किसी भी शव को दूसरे देश भेजने के लिए दूतावास के दिशा-निर्देशों का पालन करना होता है। पुलिस और परिजनों का परिवार इस मामले को लेकर दूतावास के संपर्क में है। यह एक कूटनीतिक प्रक्रिया है। परिजनों ने तेहरान में ही अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई है ऐसे में उनपर पर कोई दबाव नहीं है। युवती को शव को ईरान तक पहुंचाने में पुलिस हर संभव मदद करेगी।
आरोपी के ईरान भागने की आशंका
जीनत की हत्या के मुख्य हत्यारोपी दाउद समेत चार अन्य के नेपाल के रास्ते ईरान भागने की आशंका है। नोएडा पुलिस का दावा है कि तीन टीमें आरोपियों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। रेड कॉर्नर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। हालांकि पुलिस की जांच सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ तक ही अभी तक सीमित है। पुलिस को इस बात की उम्मीद है कि फरार आरोपियों के रिश्तेदार और करीबी जेल में हैं,ऐसे में वह जल्द ही उनसे मिलने नोएडा आएंगे। देश के भीतर 12 दिन तक ईरान के नागरिकों को न तलाश पाने से नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।