ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRइंस्पेक्टर ने नहीं उठाया फोन; SHO ने लगा दी एब्सेंट, जानें क्या है पूरा मामला

इंस्पेक्टर ने नहीं उठाया फोन; SHO ने लगा दी एब्सेंट, जानें क्या है पूरा मामला

इंस्पेक्टर ने वजह जाननी चाही तो एसएचओ ने इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौच करते हुए बदसलूकी की। जिससे परेशान होकर इंस्पेक्टर ने उसकी शिकायत कर दी। खबर लिखे जाने तक मामले में कार्रवाई नहीं की गई थी।

इंस्पेक्टर ने नहीं उठाया फोन; SHO ने लगा दी एब्सेंट, जानें क्या है पूरा मामला
Mohammad Azamराजन शर्मा,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

लाजपत नगर एसएचओ की मनमानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामले में थाने में मौजूद इंस्पेक्टर की एसएचओ ने अनुपस्थिती लगा दी। इंस्पेक्टर ने वजह जाननी चाही तो एसएचओ ने इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौच करते हुए बदसलूकी की। जिससे परेशान होकर इंस्पेक्टर ने उसकी शिकायत कर दी। मामले में डीडी एंट्री दर्ज कर जिला पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।

लाजपत नगर थाने में 23 सितम्बर को दर्ज डीडी एंट्री के अनुसार इंस्पेक्टर रणबीर सिंह लाजपत नगर थाने में तैनात है। वह 22 सितम्बर की रात को थाने में ही रूके थे। 23 को उन्हें कई अलग अलग मामलों में साकेत कोर्ट में पेश होना था। जिसके लिए वह तैयार हो रहे थे और वॉशरूम गए थे। इसी दौरान एसएसओ लाजपत नगर सत्या प्रकाश और ड्यूटी ऑफिसर ने उन्हें मोबाइल पर फोन किया। लेकिन इंस्पेक्टर दोनों ही फोन नहीं उठा सके। जिससे एसएचओ नाराज हो गए और खुद ही कोर्ट चले गए। वॉशरूम से बाहर आने के बाद इंस्पेक्टर ने एसएचओ को फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने एएसआई दुष्यंत को फोन किया, जिसने बताया कि एसएचओ ने आदेश दिया है कि उनकी अनुपस्थिती लगाई जाए। जिसका कारण पूछने पर इंस्पेक्टर को कुछ नहीं बताया गया। इंस्पेक्टर साकेत कोर्ट पहुंचे और उन्होंने एसएचओ से अनुपस्थिती लगाने का कारण पूछा। जिस पर एसएचओ चिल्लाने लगे और बदसलूकी करने लगे। उन्होंने कहा कि वह थाने के बॉस हैं और कुछ भी कर सकते हैं। एसएचओ की बदसलूकी के बाद इंस्पेक्टर ने एसएचओ की शिकायत दी। जिस पर डीडी एंट्री दर्ज की गई।


पहले भी विवादों के आ चुके हैं एसएचओ

लाजपत नगर एसएचओ पहले भी विवाद में आ चुके हैं।  गत दिनों एसएचओ लाजपत नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह थाने में बुलाए गए एक शख्स को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे थे। वहां खड़े एक हेडकांस्टेबल ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहा तो एसएचओ ने उसके साथ भी बदसलूकी और गाली-गलौच की। इस मामले में बाद में एसएचओ के खिलाफ जांच बैठाई गई थी। जबकि हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें