रेलवे ने लोगों की सहूलियत के लिए दिल्ली- हावड़ा के बीच दो नई त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाया पटना व धनबाद होकर आवाजाही करेगी।
उत्तर रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 02305 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल 20 दिसंबर से आगामी सूचना तक प्रत्येक रविवार हावड़ा से दोपहर 02.05 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में 02306 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल 25 दिसंबर से आगामी सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार नई दिल्ली से सांय 04.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 12.25 बजे हावड़ा पहुँचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में बर्धमान, मधुपुर जं, जसीडीह जं, झाझा, पटना जं, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं और कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 02301/02302 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी स्पेशल साप्ताहिक (वाया धनबाद) भी 20 दिसंबर से चलाई जाएगी।