ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRIndian Railway: यात्रीगण ध्यान दें, आनंद विहार से चलने वाली 8 ट्रेनें 19 से 23 मई के बीच रहेंगी रद्द

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें, आनंद विहार से चलने वाली 8 ट्रेनें 19 से 23 मई के बीच रहेंगी रद्द

Delhi Railway News: यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे ने आनंद विहार से चलने वाली 8 ट्रेनों को 19 से 23 मई के बीच रद कर दिया है। जानें कौन-कौन सी ट्रेनें इसमें शामिल हैं।

Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें, आनंद विहार से चलने वाली 8 ट्रेनें 19 से 23 मई के बीच रहेंगी रद्द
Krishna Singhभाषा,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

आनंद विहार टर्मिनल से तिलक ब्रिज के बीच अतिरिक्त लाइन का काम किया जा रहा है। इसके चलते 19 से 23 मई के बीच 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या 12583/12584 (आनंद विहार-लखनऊ-आनंद विहार) 19, 21 और 23 मई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15059 (लाल कुआं-आनंद विहार-लाल कुआं) और गाड़ी संख्या 15273 (रक्सौल-आनंद विहार) 23 मई को रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 22539/22540 (मउ-आनंद विहार-मउ) और गाड़ी संख्या 22405/22406 (आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार) 24 मई को रद्द रहेगी।

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। 

पीएम मोदी ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वह अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वह ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों से होकर गुजरेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें