केजरीवाल के स्वास्थ्य से खिलवाड़, विरोध में INDIA bloc ने किया रैली का ऐलान
इधर विपक्षी पार्टियां अब अरविंद केजरीवाल के गिरते स्वास्थ को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगी। विपक्षी पार्टियों ने 30 जुलाई को दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में बड़ी रैली का ऐलान किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है। आम आदमी पार्टी के कई नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि जेल में केजरीवाल का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है लेकिन वहां उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। अब इस बीच INDIA bloc ने एक बार दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में एकजुटता दिखाने का ऐलान किया है। विपक्षी पार्टियां अब अरविंद केजरीवाल के गिरते स्वास्थ को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगी। विपक्षी पार्टियों ने 30 जुलाई को दिल्ली में केजरीवाल के समर्थन में बड़ी रैली का ऐलान किया है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्षी पार्टियां जुटेंगी और केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन होगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि बीते दिनों इंडिया गठबंधन की एक बैठक हुई थी और इस बैठक में अरविंद केजरीवाल के सेहत का मुद्दा उठा था। जिसके बाद अब विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के द्वारा केजरीवाल के समर्थन में रैली का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत से बीजेपी जानबूझ कर खिलवाड़ कर रही है। आप ने आरोप लगाया था कि वो उन्हें कोमा में भेजना चाहते हैं। आप ने यहां तक कहा था कि केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार नीचे गिर रहा है और अगर ऐसे में उन्हें हार्ट अटैक आता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है और जानबूझ कर सीएम केजरीवाल को जेल में रखा गया है। आप ने आरोप लगाते हुए कहा था कि केजरीवाल का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें जान का खतरा है। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सीबीआई ने भी इसी घोटाले में उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। अदालत के आदेश पर एम्स के चिकित्सकों की एक टीम जेल में अरविंद केजरीवाल के लिए तैनात की गई है। आम आदमी पार्टी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि केजरीवाल का वजन जेल में लगातार घट रहा है जो कि बेहद खतरनाक है। हालांकि, तिहाड़ जेल प्रशासन ने आप के इन आरोपों से इनकार किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।