ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRस्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में खींचें सेल्फी, पाएं ₹10 हजार, सरकार ने लगाए सेल्फी प्वाइंट

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में खींचें सेल्फी, पाएं ₹10 हजार, सरकार ने लगाए सेल्फी प्वाइंट

77th Independence Day: दिल्ली वाले स्वतंत्रता दिवस पर सेल्फी खींचकर सरकार की ओर से आयोजित ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए सरकार ने सेल्फी प्वाइंट लगाए हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में खींचें सेल्फी, पाएं  ₹10 हजार, सरकार ने लगाए सेल्फी प्वाइंट
Krishna Singhएएनआई,नई दिल्लीMon, 14 Aug 2023 02:12 AM
ऐप पर पढ़ें

इस बार 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का जश्न बेहद खास होने वाला है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और पहलों को बताने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तमाम जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से 15 से 20 अगस्त तक 'माईगॉव' पोर्टल (https://www.mygov.in/) पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। हर सेल्फी प्वाइंट से एक विजेता का चयन ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। विजेता को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

इन 12 स्थानों पर सेल्फी पॉइंट
सरकार की ओर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 स्थानों पर सेल्फी पॉइंट स्थापित किए गए हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ये सेल्फी पॉइंट राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राज घाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारे में स्थापित किए गए हैं। 

इन योजनाओं का प्रदर्शन
सेल्फी पॉइंट पर जिन योजनाओं और सरकार की पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा उनमें ग्लोबल होप: वैक्सीन और योग (Global Hope: Vaccine and Yoga), उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana), स्पेस पावर (Space Power), डिजिटल इंडिया (Digital India), स्किल इंडिया (Skill India), स्टार्ट-अप इंडिया (Start-up India), स्वच्छ भारत (Swachh Bharat), सशक्त भारत (Sashakt Bharat), नया भारत (Naya Bharat), पावरिंग इंडिया (Powering India), प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) शामिल हैं। 

हर विजेता को मिलेगा 10,000 रुपये का इनाम
अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की ओर से 15 से 20 अगस्त तक 'माईगॉव' पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। नागरिकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 12 में से एक या अधिक प्रतिष्ठानों पर सेल्फी लेने और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। हर इंस्टॉलेशन से एक विजेता का चयन किया जाएगा। इस प्रकार 12 सेल्फी प्वाइंट से कुल बारह विजेताओं का चयन ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर किया जाएगा। हर विजेता को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े