ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDelhi Weather : दिल्ली में सर्दी ने दी दस्तक, सुबह-शाम हो रहा हल्की ठंड का एहसास

Delhi Weather : दिल्ली में सर्दी ने दी दस्तक, सुबह-शाम हो रहा हल्की ठंड का एहसास

राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिन 19 से 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इस वजह से सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होगा।

Delhi Weather : दिल्ली में सर्दी ने दी दस्तक, सुबह-शाम हो रहा हल्की ठंड का एहसास
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 03 Oct 2023 07:08 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिन से न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 20.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले कुछ दिन 19 से 20 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इस वजह से सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास होगा।

मौसम विभाग ने राजधानी में मंगलवार को आसमान मुख्य रूप से साफ रहने और सुबह धुंध रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में रविवार के मुकाबले सोमवार को न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आई। रविवार 22.1 डिग्री था तो सोमवार को 20.1 डिग्री दर्ज किया गया। अगले कुछ दिन सुबह के समय हल्की धुंध रह सकती है। अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो अभी के मौसम में सामान्य है। अगले चार से पांच दिन 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दिल्ली में सुबह-शाम हल्की ठंड रहेगी।

मध्यम श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आंकड़े के अनुसार, राजधानी में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 146 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है। रविवार को दिलशाद गार्डन दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 241 दर्ज किया गया। सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 87 रहा। राजधानी में बीते एक अक्टूबर से ग्रैप लागू हो चुका है, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहने के चलते इसके किसी चरण को अभी लागू नहीं किया गया है। 

वहीं, दिल्ली के पड़ोसी शहरों गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का एक्यूआई क्रमशः 165, 189, 129, 214 और 179 दर्ज किया गया। दिल्ली में 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता के 'मध्यम' श्रेणी में रहने की संभावना है।

बता दें कि, शून्य से 50 तक एक्यूआई को 'अच्छा' माना जाता है जबकि 51 से 100 तक एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 से 200 तक को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 तक को 'बेहद खराब' तथा 401 और 500 तक को 'गंभीर' माना जाता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें