ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली-NCR में आज फिर पड़ेंगी फुहार, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

दिल्ली-NCR में आज फिर पड़ेंगी फुहार, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में हुई बारिश से मौसम बदल गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। इस दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।

दिल्ली-NCR में आज फिर पड़ेंगी फुहार, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तानMon, 18 Sep 2023 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में पिछले दो-तीन दिन में हुई बारिश से मौसम बदल गया है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। इस दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इस दौरान हवा की गति 16 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं, मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ बनी हुई है।

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में राजधानी में रविवार को उमस भरा मौसम रहने के साथ दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

राष्ट्रीय राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक आंशिक वर्षा हुई। शहर में आर्द्रता 71 प्रतिशत और 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें