ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRDelhi Weather Report : एक बार फिर बरसात में भीगने को रहें तैयार, दिल्ली में 2 दिन झमाझम बारिश के आसार

Delhi Weather Report : एक बार फिर बरसात में भीगने को रहें तैयार, दिल्ली में 2 दिन झमाझम बारिश के आसार

मौसम हो रहे बदलाव के कारण राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अगले दो दिन बारिश के आसार हैं। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को भी बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे।

Delhi Weather Report : एक बार फिर बरसात में भीगने को रहें तैयार, दिल्ली में 2 दिन झमाझम बारिश के आसार
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तानTue, 12 Sep 2023 05:27 AM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार को भी बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर हिस्सों में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए रहे। एक दिन पहले हुई अच्छी बरसात के चलते वातावरण में खासी नमी रही। इस कारण से सुबह के समय मौसम में हल्की धुंध भी छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के कई इलाकों में 13 और 14 सितंबर को बूंदाबांदी के आसार हैं।

दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में बादलों की मौजूदगी बनी रही, जबकि, सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आयानगर जैसे कई मौसम केंद्रो में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। सोमवार को तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ और गर्मी से लोगों को राहत मिली। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 97 से 68 फीसदी तक रहा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी, जबकि, अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबादी होने की संभावना है।

हवा साफ-सुथरी

मौसम के कारकों के चलते दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े