अवैध बेसमेंट का सर्वे, सीलिंग और इंजीनियरों पर कार्रवाई; 3 छात्रों की मौत के बाद ऐक्शन
आयुक्त ने कहा 'हमने कुछ चीजों पर काम किया है। जिससे पानी न जा सके और क्लीनिंग हो जाए।' निगम आयुक्त ने बताया कि जो गैरकानूनी या अवैध बेसमेंट हैं, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं, उन पर कार्रवाई हुई है।
बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में बरसात के पानी में डूब कर मरे तीन छात्रों की मौत के बाद अब प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग चुका है और ताबड़तोड़ ऐक्शन हो रहे हैं। दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्विनी कुमार ने आदेश दिया है कि दिल्ली में बने अवैध बेसमेंट का सर्वे किया जाएगा। निगम आयुक्त ने यह भी कहा है कि सभी कोचिंग संस्थान एक जगह पर होने चाहिए।
बेसमेंट में डूब कर मरे छात्रों की मौत पर दिल्ली नगर निगम के निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने कहा यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा, 'हमने कुछ चीजों पर काम किया है। जिससे पानी न जा सके और क्लीनिंग हो जाए।' निगम आयुक्त ने बताया कि जो गैरकानूनी या अवैध बेसमेंट हैं, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं, उन पर कार्रवाई हुई है। सीलिंग की भी कार्रवाई की जा रही है।
ओल्ड राजेंद्रनगर में हुई घटना को लेकर निगमायुक्त ने कहा कि जो मेंटिनेस इंजीनियर थे उनकी जिम्मेदारी होती है कि वो वॉटर लॉगिंग को देखें। अब उनके खिलाफ एक्शन हुआ है। AE को टर्मिनेट किया गया है। वहीं JE सस्पेंड किया गया है। दिल्ली में जहां हादसा हुआ है वहां 4 फुट के ऊपर की ड्रेन है उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में यह समस्या कई जगहों पर है। MCD के कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली में कई कोचिंग संस्थान हैं उन्हें एक ही जगह पर होना चाहिए।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) आयुक्त अश्विनी कुमार ने कहा है कि भारी बारिश के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो जाने के बाद नगर निगम तीन मोर्चों पर काम कर रहा है, जिसमें बरसाती नालों पर से अतिक्रमण हटाना भी शामिल है।
एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिए खतरा बने अवैध बेसमेंट पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा, "हम तीन मोर्चों पर काम कर रहे हैं। बरसाती नालों पर किए गए अतिक्रमण, जिस वजह से नालों की सफाई आसान नहीं थी, को हटाया जाना है। अवैध बेसमेंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है, जो सुरक्षा के लिए खतरा हैं।'